27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मजदूरी व वेश्यावृत्ति के लिए बड़े शहरों में झारखंड व ओड़िशा की लड़कियों को बेच देता था पन्ना लाल

रांची : मानव तस्कर पन्ना लाल महतो झारखंड और ओड़िशा के सुदूरवर्ती क्षेत्र के नाबालिग आदिवासी लड़के-लड़कियों को अपना शिकार बनाता था. इस पर करीब पांच हजार नाबालिग लड़के-लड़कियों को बेचने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, पन्ना लाल स्वयं और दलालों के माध्यम से तस्करी के पहले बच्चों को दिल्ली स्थित प्लेसमेंट एजेंसी बिरसा […]

रांची : मानव तस्कर पन्ना लाल महतो झारखंड और ओड़िशा के सुदूरवर्ती क्षेत्र के नाबालिग आदिवासी लड़के-लड़कियों को अपना शिकार बनाता था. इस पर करीब पांच हजार नाबालिग लड़के-लड़कियों को बेचने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक, पन्ना लाल स्वयं और दलालों के माध्यम से तस्करी के पहले बच्चों को दिल्ली स्थित प्लेसमेंट एजेंसी बिरसा भगवान ट्राइबल वेलफेयर (शकूरपुर, ब्रिटानिया चौक, दिल्ली), गायत्री इंटरप्राइजेज (बी-180 शकूरपुर, नियर सम्राट सिनेमा, दिल्ली) और लक्ष्मी प्लेसमेंट सर्विस (शकूरपुर, नियर ब्रिटानिया चौक, दिल्ली) पहुंचाता था. फिर वहां से उनको मजदूरी और वेश्यावृत्ति के लिए बड़े शहरों में बेच देता था.

पन्ना लाल व उसके गैंग के खिलाफ दर्ज केस
18 दिसंबर 2003 : मूरहू थाना, खूंटी
18 फरवरी 2014 : मुरहू थाना, खूंटी
10 सितंबर 2013 : एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, खूंटी
02 सितंबर 2014 : एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, खूंटी
05 सितंबर 2014 : एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, खूंटी
07 अक्तूबर 2014 : एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, खूंटी
28 जून 2014 : जगन्नाथपुर थाना, रांची
28 अगस्त 2014 : सुल्तानपुरी थाना, नयी दिल्ली
14 जनवरी 2015 : एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, खूंटी
06 अगस्त 2018 : एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, खूंटी
तस्करी के पैसों से रांची, खूंटी और दिल्ली में करोड़ों की जमीन खरीदी
खूंटी टोली, माहिल रोड में 1.27 एकड़ जमीन. फूंदी-रांची-खूंटी रोड में 2.54 एकड़ जमीन. रांची की अरगोड़ा बस्ती में 35 डिसमिल जमीन. अरगोड़ा-पुंदाग रोड में 80 डिसमिल जमीन. अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी में एम-86 में 1237 वर्गफट जमीन. रांची-खूंटी रोड के हुटार मौजा में 5.12 एकड़ जमीन. दिल्ली के एम-662,663 शकूरपुर कॉलोनी में 50 गज जमीन.
इन बैंकों में है पन्ना लाल का खाता
एचडीएफसी बैंक, कनॉट प्लेस, नयी दिल्ली एसएसबीसी, साउथ एक्स, नयी दिल्ली आइसीआइसीआइ, वेस्ट पंजाबी बाग बैंक ऑफ बरौदा, खूंटी यूको बैंक, खूंटी एक्सिस बैंक, रांची
गिरोह में कई लोग हैं शामिल
किन मुंडा, अड़की, सिंग रोय मुंडा, जोकमह टोरी मुंडा, अड़की सीताराम उर्फ सीता, चीचीगढ़ा जॉन पीक बड़ाईक, जयपुर, तोरपा (वर्तमान में शिवानी इंक्लेव, रजौरी गार्डेन, दिल्ली) शालिनी, जयपुर, तोरपा दुर्गा महतो, दिल्ली पुष्पा देवी, रनिया तबरेज खां, स्टेशन रोड बानो नामजन मानकी, मनोहरपुर, चाईबासा (वर्तमान में एकरपुर, नेताजी सुभाष कॉलोनी, दिल्ली) दानियल तिग्गा, नेताजी सुभाष कॉलोनी, दिल्ली रमेश लुगून, सोनुवा, चाईबासा (वर्तमान में रघुवीर नगर, दिल्ली) धनेश्वर नाग, बिगदा, रनिया संगीता देवी, कुम्हारी, बसिया गापची देवी अौर पन्ना का अपना भाई भी धंधे में लिप्त
2014 को पत्नी के साथ पन्ना लाल को दिल्ली में किया गया था गिरफ्तार : मानव तस्करी के आरोप में पन्नालाल महतो व उसकी पत्नी सुनीता कुमारी को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने झारखंड पुलिस के साथ मिल कर 18 अक्तूबर 2014 को गिरफ्तार किया था.
जहां पैदा हुआ, वहां की बेटियों को भी नहीं छोड़ा : 37 वर्षीय पन्नालाल महतो खूंटी के गंलोया गांव में पैदा हुआ था, लेकिन इस शातिर ने यहां की बेटियों को भी नहीं छोड़ा. खूंटी के ही बिरसा कॉलेज से इसने 12वीं की पढ़ाई की. वर्ष 2002 में दिल्ली पहुंच कर इसने फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी खोली.
पन्ना व उसके गिरोह की है 34 प्लेसमेंट एजेंसी
रांची. पन्ना लाल और उसके गिरोह की 34 प्लेसमेंट एजेंसियां हैं, जिसके जरिये मानव तस्कर का कारोबार करता था. इस संबंध में पुलिस ने सूची तैयार की है. इन एजेंसियों से पन्ना लाल को मोटी कमीशन मिलता था. उसी पैसे से पन्ना ने दिल्ली, रांची और खूंटी में करोड़ों की संपत्ति अर्जित की. इस मामले में पीएमएलए एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए अक्तूबर 2018 में झारखंड पुलिस मुख्यालय ने प्रवर्तन निदेशालय से आग्रह किया था. हालांकि इस मामले में अभी तक कार्रवाई की बात सामने नहीं आयी है.
ये लोग चलाते हैं एजेंसी
नाम पता
रंजीत लोहरा 90ए, लालकवर, दिल्ली
श्याम कुमार साहू 6,7 स्वयं सीधा कॉलोनी, दिल्ली
अमित उर्फ अमितुद्दीन एम ब्लॉक शकूरपुर, दिल्ली
रेशमी टोप्पो तपकारा, तोरपा, खूंटी
जय मंगल डहंगा तांबा, रनिया, खूंटी
दुर्गा महतो रेड रोड सेवा सर्विस, पंजाबी बाग, दिल्ली
शंभु प्रसाद एम ब्लॉक, शकूरपुर, दिल्ली
मानियल कोनगाड़ी स्वयं सीधा कॉलोनी, दिल्ली
रेहान खां एम ब्लॉक, शकूरपुर, दिल्ली
सीमा मुंडा सीमा प्लेसमेंट सर्विस, शकूरपुर, दिल्ली
मार्टिन एम ब्लॉक, शकूरपुर, दिल्ली
सुशील वरजो जनता बिहार, शिवाजी इस्ट, दिल्ली
किनू मुंडा व विकेश मदनपुर, मुबारिकपुर, नागलोई, दिल्ली
विकास व जुनास ज्योति सेवा सर्विस, बीघा बिहार, दिल्ली
तबरेज खां बानो, सिमडेगा व दिल्ली में पंजाबी बाग
निजाम कोलेबिरा, सिमडेगा
विक्रम चौधरी स्वयं सीधा कॉलोनी, पंजाबी बाग, दिल्ली

नाम पता
अरुण यादव स्वयं सीधा कॉलोनी, पंजाबी बाग, दिल्ली
गौरी कोनगारी कोलेबिरा, सिमडेगा
मोहन बड़ाईक कोटला मुबारिकपुर, दिल्ली
लालू बड़ाईक कोटला मुबारिकपुर, दिल्ली
सिलवेस्टर कुजूर कोटला मुबारिकपुर, दिल्ली
मुनि कौशिक स्पीड इंटरप्राइजेज, शकूरपुर, दिल्ली
विनोद त्यागी रामगढ़ कॉलोनी, मोतीनगर
रोहित मुनि(प्रभा मुनि) घरेलू कामगार उत्थान समिति, पंजाबी बाग, दिल्ली
गजेंद्र सिंह शिवाजी इस्ट, रजौरी गार्डेन, दिल्ली
अशोक सिंह इंद्रपुरी, दिल्ली
देवराज चौधरी जी ब्लॉक, डीडीए मार्केट, शकूरपुर, दिल्ली
लता लकड़ा बी-20, शकूरपुर, दिल्ली
गुड्डू कुमार एम ब्लॉक, शकूरपुर, दिल्ली
रवि व विनोद गुप्ता एम ब्लॉक, शकूरपुर, दिल्ली
राजू सिंह सावन पार्क, अशोक बिहार, दिल्ली
महावीर यादव पोटला, मुबारकपुर, दिल्ली
मिशन वेलफेयर सोसाइटी इ-5, शकूरपुर, दिल्ली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें