37.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची : कारोबारियों पर हमला से भड़के व्यवसायी सदर थाना का घेराव, दो अपराधी गिरफ्तार

अपराधियों ने कोकर में तीन व्यवसायी सहित चार को मारा था चाकू गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल, भेजा जायेगा रिमांड होम गांजा व डेंडराइट का सेवन करते हैं सभी आरोपी शाम होते ही कई दुकानों पर लगता है अपराधियों का जमावड़ा, कई दुकानें ऐसी है जहां खुलेआम, गांजा और डेंडराइट की बिक्री होती […]

अपराधियों ने कोकर में तीन व्यवसायी सहित चार को मारा था चाकू
गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल, भेजा जायेगा रिमांड होम
गांजा व डेंडराइट का सेवन करते हैं सभी आरोपी
शाम होते ही कई दुकानों पर लगता है अपराधियों का जमावड़ा, कई दुकानें ऐसी है जहां खुलेआम, गांजा और डेंडराइट की बिक्री होती है
रांची : कोकर बाजार के कारोबारियों संजय ठाकुर, अजय ठाकुर, अंकित ठाकुर व इनके कर्मचारी विश्वजीत कुमार पर सोमवार की रात चाकू से जानलेवा हमला किये जाने को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश दिखा. मंगलवार को व्यवसायियों ने आक्रोश मार्च निकाल कर सदर थाने का घेराव किया. इस मामले में सदर थाना पुलिस ने मामले में नामजद दो आरोपियों राहुल कुमार सिंह उर्फ गाेलू और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है.
बुधवार को राहुल को जेल जबकि नाबालिग को रिमांड होम भेजा जायेगा. पुलिस अन्य अारोपियों की तलाश कर रही है़ सभी आरोपी कोकर बाजार टांड़ व सुभाष चौक के आसपास के रहने वाले हैं. मामले में अंकित ठाकुर के बयान पर सदर थाना में राहुल कुमार सिंह उर्फ गाेलू, आर्यन कुमार, शैलेश कुमार, लकी कुमार व एक नाबालिग के खिलाफ नामजद प्राथमिकी की गयी है. प्राथमिकी में यह भी लिखा गया है कि सभी आरोपी गांजा व डेंडराइट का सेवन करते हैं और आवारा की तरह घूमते हैं. सभी ने जान मारने की नीयत से हमारे परिवार व मेरे कर्मचारी पर हमला किया था़
अंकित व संजय ठाकुर सीसीयू व विश्वजीत आइसीयू में भर्ती : इधर, जख्मी संजय ठाकुर व अंकित ठाकुर का सीसीयू व कर्मचारी विश्वजीत कुमार का आर्किड अस्पताल के आइसीयू में इलाज चल रहा है. अजय ठाकुर को डिस्चार्ज कर दिया गया है. संजय ठाकुर के गर्दन, अंकित ठाकुर के पेट, विश्वजीत कुमार को छाती व अजय ठाकुर को कंधा पर चाकू मारा गया था.
सत्यम का टोपी गिराने के बाद चारों को राहुल ने मारा चाकू
कोकर के तपोवन गली निवासी अजय ठाकुर के पुत्र अंकित ठाकुर के बयान पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. अंकित ठाकुर ने प्राथमिकी में लिखा है कि सोमवार की रात नौ बजे उसका छोटा भाई सत्यम ठाकुर कोकर बाजार स्थित अपनी दुकान विनय ट्रेडर्स के बाहर बाइक पर बैठा हुआ था. राहुल उर्फ गाेलू व एक नाबालिग उसके पास आये. राहुल व उसके नाबालिग सहयोगी ने सत्यम का टोपी मार कर गिरा दिया. विरोध करने पर वे लोग मारपीट करने लगे. सत्यम ने उनका विरोध किया. जब वह नहीं माने, तो उसने शोर मचाया. उस समय हमलोग दुकान के अंदर काम कर रहे थे.
शोर सुनकर सबसे पहले हमारा कर्मचारी विश्वजीत कुमार निकला, तो राहुल ने उस पर चाकू चला दिया. चाकू उसकी छाती में लगा. इसके बाद चाचा संजय ठाकुर बाहर निकले, तो राहुल, नाबालिग व बगल में खड़े राहुल के अन्य साथी ने चाचा को घेर लिया. राहुल ने उन पर भी चाकू चला दिया. इससे वे जख्मी होकर गिर पड़े. हल्ला सुनकर मैं निकला, तो राहुल कुमार व उसके अन्य साथी ने मुझे भी पकड़ लिया और हाथापाई करने लगे. इस दौरान राहुल ने मेरे पेट में चाकू मार दिया. मेरे गिरने पर मेरे पिता अजय ठाकुर भी बीच-बचाव करने आये, तो उनलोगों ने उनके कंधे पर चाकू से वार कर दिया. शाेर सुन कर कोकर बाजार के लोग वहां जमा होने लगे, तो राहुल सिंह व उनके अन्य साथी फरार हो गये. इसके बाद जब घर वालों को इसकी सूचना मिली़, तो वे मौके पर पहुंचे और हमें आर्किड अस्पताल में भर्ती कराया़
कोकर व्यापार मंडल ने निकाला आक्रोश मार्च
सोमवार की रात कोकर में तीन व्यवसायी सहित चार को छुरा मार कर घायल करने के खिलाफ कोकर व्यापार मंडल तथा अन्य स्थानीय लोगों ने मंगलवार को आक्राेश मार्च निकाला. आक्रोश मार्च घटनास्थल विनय ट्रेडर्स से सदर थाना तक आया. वहां पहुंच कर मार्च में शामिल लोगों ने सदर थाना का घेराव किया. व्यवसायी व अन्य लोगों ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग सदर थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार से की. लोगों का कहना है कि शाम ढलते ही कोकर बाजार सहित कई जगहों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगने लगता है़ चेन छिनतई, छेड़छाड़ और लूटपाट आम बात हो गयी है. उन्होंने बताया कि इलाके में कई दुकानें ऐसी है जहां खुलेआम, गांजा और डेंटराइट बिकता है. यह चिंताजनक है़
व्यवसायियों ने मांग की कि अपराधियों पर अंकुश लगे और अपराधियों का जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये. आक्रोश मार्च में जय प्रकाश भल्ला, तुषार विजयवर्गीय, बीरेंद्र प्रसाद, प्रमोद सिंघानिया, अनिल अग्रवाल, प्रभाकर भट्ट, अजय अग्रवाल, माणिक चंद्र ठाकुर, आशीष विजय, जयदेव धुत, रमाशंकर अग्रवाल, कृष्ण बल्दवा, विनोद विजय, ब्रह्मदेव सिंह, संतीश पटेल, विकास वर्णवाल, सुभम ठाकुर सहित संघ के कई सदस्य शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें