28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची : चुनाव में मिली हार पर विधायकों की भूमिका की समीक्षा करेगी कांग्रेस

रांची : कांग्रेस लोकसभा चुनाव में मिली शिकस्त की समीक्षा करेगी़ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सात सीटों पर उम्मीदवार दिये थे, जिसमें से छह पर हार का मुंह देखना पड़ा़ कांग्रेस केवल चाईबासा सीट ही निकाल पायी़ पार्टी लोकसभा चुनाव में अपने सांसद, पूर्व सांसद, विधायकों व पूर्व विधायकों की भूमिका की समीक्षा करेगी़ […]

रांची : कांग्रेस लोकसभा चुनाव में मिली शिकस्त की समीक्षा करेगी़ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने सात सीटों पर उम्मीदवार दिये थे, जिसमें से छह पर हार का मुंह देखना पड़ा़ कांग्रेस केवल चाईबासा सीट ही निकाल पायी़ पार्टी लोकसभा चुनाव में अपने सांसद, पूर्व सांसद, विधायकों व पूर्व विधायकों की भूमिका की समीक्षा करेगी़ एक-एक सीट पर रिपोर्ट ली जायेगी़ मिली सूचना के मुताबिक इस सप्ताह के अंत तक पार्टी के प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह झारखंड आ सकते है़ं
वह पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे चुनाव पर रिपोर्ट लेंगे़ लोकसभा के प्रत्याशियों से भी फीडबैक लिया जायेगा़ पार्टी महागठबंधन को लेकर भी समीक्षा करेगी़ गठबंधन के दूसरे दलों से मिले सहयोग पर चर्चा होगी़
जानकारी के अनुसार पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति बनायेगी़ महागठबंधन के सबसे बड़े घटक दल झामुमो से नये सिरे से बातचीत हो सकती है़ विधानसभा चुनाव को लेकर यूपीए के अंदर गठबंधन के नये स्वरूप पर चर्चा हो सकती है़ सूत्रों के मुताबिक झारखंड दौरे के क्रम में प्रभारी श्री सिंह झामुमो नेता हेमंत सोरेन व झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मिल सकते है़ं घटक दलों के नेताओं से मिल कर हार के कारण टटोले जायेंगे़
प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय ने दिया है इस्तीफा : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने अपना इस्तीफा प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह को भेज दिया है़ केंद्रीय नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के मसले को लेकर उलझा है़
श्री गांधी का मामला सलटने के बाद ही झारखंड पर कोई विचार होगा़ इधर, डॉ अजय के खिलाफ प्रदेश के नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है़ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बलमुचु, सुबोधकांत सहाय सहित कई नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष को लोकसभा चुनाव में मिली हार को लेकर कठघरे में खड़ा किया है़ केंद्रीय नेतृत्व तक प्रदेश में लीडरशीप में बदलाव का दबाव बनाया गया है़
पार्टी लोकसभा चुनाव को लेकर समीक्षा करेगी़ जल्द ही बैठक होगी़ संगठन को कैसे दुरुस्त बनाया जाये, इस पर विचार होगा़ संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ हम महागठबंधन को लेकर भी विचार विमर्श करेंगे़ नयी ऊर्जा के साथ विधानसभा की तैयारी की जायेगी़ महागठबंधन को मजबूत करने की दिशा में पार्टी पहल करेगी़ लोकसभा चुनाव में संगठन के आंतरिक मामले पर चर्चा होगी़ कहां चूक हुई, हम जनता तक कैसे नहीं पहुंच पाये, सारे विषय पर मंथन होगा़
राजेश ठाकुर, प्रदेश मीडिया प्रभारी
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें