26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

इप्सोवा ने दो गांव को लिया गोद, पेयजल की व्यवस्था करायी

रांची : इप्सोवा ने मंगलवार को सिमलबेड़ा व मोनाजारा गांव को गोद लिया़ दोनों गांव में डीप बोरिंग कराकर पेयजल की व्यवस्था करायी. ग्रामीणों के बीच 385 मच्छरदानी का वितरण किया गया. फलदार पौधे भी बांटे गये. गांव में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. कार्यक्रम में इंटर साइंस में खूंटी […]

रांची : इप्सोवा ने मंगलवार को सिमलबेड़ा व मोनाजारा गांव को गोद लिया़ दोनों गांव में डीप बोरिंग कराकर पेयजल की व्यवस्था करायी. ग्रामीणों के बीच 385 मच्छरदानी का वितरण किया गया. फलदार पौधे भी बांटे गये. गांव में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी.

कार्यक्रम में इंटर साइंस में खूंटी जिला टॉपर मधु कुमारी की स्नातक की पढ़ाई के लिए 30 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गयी़ इसके बाद इप्सोवा की सदस्य नक्सली हमले में घायल मेडिका में इलाजरत जवानों को देखने गयीं.
इप्सोवा अध्यक्ष डॉ पूनम पांडेय ने घायल जवानों को इलाज के लिए 10-10 हजार रुपये का चेक दिया. इसके बाद इप्सोवा की टीम रांची महिला थाना पहुंची़ थाना में डीप बोरिंग, वाटर कूलर, शौचालय निर्माण, थाना का मुख्य गेट लगाने व शेड बनाने आदि कार्य कराने का निर्णय लिया. मौके पर रंजना मल्लिक, रागिनी सिंह, वीणा ठाकुर, प्रीति होमकर, तपस्या, अमित रेणु आदि उपस्थित थीं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें