36.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

संताल की तीन सीटों राजमहल दुमका व गोड्डा में मतदान आज

रांची : राज्य में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में 19 मई को संताल परगना की तीन सीटों राजमहल, दुमका और गोड्डा पर वोट डाले जायेंगे. सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. तीनों सीटों पर कुल 45,64,681 मतदाता करेंगे 42 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला. इन तीन सीटों पर […]

रांची : राज्य में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में 19 मई को संताल परगना की तीन सीटों राजमहल, दुमका और गोड्डा पर वोट डाले जायेंगे. सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा. तीनों सीटों पर कुल 45,64,681 मतदाता करेंगे 42 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला. इन तीन सीटों पर मतदान के लिए 6,258 बूथ बनाये गये हैं. इनमें केवल 489 बूथ शहरी क्षेत्र में हैं. जबकि 5,769 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में.

क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं. बूथों में से 1,745 अति संवेदनशील, 2,466 संवेदनशील मतदान केंद्र के रूप में चिह्नित किये गये हैं. इन बूथों पर 37 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है.

इनमें सीआरपीएफ, आइटीबीपी व अर्द्धसैनिक बल सहित 18,000 जिला पुलिस बल व 4,700 पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. दो हेलीकॉप्टरों के जरिये बूथों पर नजर रखी जायेगी. एक एयर एंबुलेंस भी तैनात किया गया है.

सात जिलों में पड़ेंगे वोट

तीन सीटों के लिए साहेबगंज, पाकुड़, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा और देवघर समेत छह जिलों में वोट डाले जायेंगे. चुनाव में कुल मतदाता 45,64,681 हैं. पुरुष मतदाताओं की संख्या 23,64,541 और 22,00,119 महिला वोटर हैं. इसके अलावा 21 थर्ड जेंडर के मतदाता भी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें