24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

12 घंटे में पकड़ा गया स्नेचर्स गिरोह

रांची : कांके रोड में महिला से की गयी चेन छिनतई मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर गिरोह काे पकड़ लिया़ छिनतई गुरुवार को सुबह सवा सात बजे हुई थी और शाम सात बजे गिरोह के सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गये. गिरोह के तीन सदस्य शेख शैफ, शेख मेहताब […]

रांची : कांके रोड में महिला से की गयी चेन छिनतई मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर गिरोह काे पकड़ लिया़ छिनतई गुरुवार को सुबह सवा सात बजे हुई थी और शाम सात बजे गिरोह के सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गये. गिरोह के तीन सदस्य शेख शैफ, शेख मेहताब व शेख जाबिर को गिरफ्तार किया गया है़ तीनों पिठोरिया के निवासी है़ं

उनके पास से कांके रोड में रजनी कुमार से लूटी गयी चेन बरामद कर ली गयी है़, जो चान्हो के एक ज्वेलरी दुकान में 17000 रुपये में बेची गयी थी. इसके साथ ही लूट में प्रयुक्त दो बाइक हीरो ग्लैमर व अपाचे के अलावा घटना को अंजाम देने के समय पहना हुआ कपड़ा बरामद किया गया है़ तीनों अपराधी कई घटनाओं में शामिल रह चुके है़ं
यह जानकारी एसएसपी अनीश गुप्ता ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में शुक्रवार को दी़ उन्होंने कहा कि अपराधियों को कड़ी के कड़ी सजा दिलाने के लिए स्पीडी ट्रायल की अनुशंसा की जायेगी़ इस दौरान सिटी एसपी सुजाता कुमारी वीणापाणि, एसआइटी में शामिल कोतवाली, सदर,सिटी डीएसपी, कई थाना प्रभारी व पुलिसकर्मी उपस्थित थे़
गिराेह का सरगना देवा जेल में है
एसएसपी ने बताया कि शहर में तीन चार गिरोह चेन छिनतई कर रहे है़ं सभी पुलिस के निशाने पर हैं. 16 अप्रैल को जगन्नाथपुर पुलिस ने एक गिरोह के सरगना देवा सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था, उसे जेल भेज दिया गया है़
देवा छिनतई मामले में दो साल की सजा काट चुका है. जेल से निकलने के बाद फिर से घटना को अंजाम दे रहा था. वह अपने गिरोह में शामिल होनेवाले सदस्यों को चेन छिनतई की ट्रेनिंग देता है. उसके अलावे पिठोरिया वाले गिरोह का सरगना भी ट्रेनिंग देता है़
एसआइटी को मिली दूसरी सफलता
अनीश गुप्ता ने बताया कि चेन छिनतई मामले में एसआइटी को दूसरी सफलता मिली है़ पहली सफलता जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से छिनतई के कुछ दिनों के बाद मिली थी. उसमें भी चेन बरामद हो गया था. दूसरी सफलता गुरुवार को मिली़ उसमें भी पुलिस ने चेन बरामद कर लिया है.
हरिहर सिंह रोड वाली छिनतई की जानकारी मिली
मालूम हो कि हरिहर सिंह रोड के वृंदावन वाटिका, पुष्प विहार निवासी शंभु तिवारी की पुत्री सुधा कुमारी से बाइक सवार तीन युवकों ने चेन छिनतई कर ली थी. इस गिरोह के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है़ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनका स्केच बनाया गया था़ गिरफ्तार अपराधियों ने उनकी पहचान की है़
इधर बूटी मोड़ के पास महिला से फिर हुई छिनतई
रांची़ खेलगांव थाना क्षेत्र के बूटी मोड़ के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने ऑटो से जा रही एक महिला का पर्स छीन लिया. घटना शुक्रवार रात करीब नौ बजे की है. बताया जाता है कि महिला के पर्स में एक मोबाइल और कुछ अन्य सामान थे.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें