36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : आचार संहिता खत्म होने के बाद होगा जमीन अधिग्रहण

रातू एलिवेटेड कॉरिडोर रांची : जाकिर हुसैन पार्क से पिस्का मोड़ तक बनने वाले रातू एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए जमीन का अधिग्रहण आचार संहिता खत्म होने को बाद शुरू कर दिया जायेगा. अब तक 60 फीसदी मुआवजा का वितरण किया जा चुका है. 40 प्रतिशत मुआवजा भी जल्द बांटा जायेगा. मुआवजे के तौर पर अब […]

रातू एलिवेटेड कॉरिडोर
रांची : जाकिर हुसैन पार्क से पिस्का मोड़ तक बनने वाले रातू एलिवेटेड कॉरिडोर के लिए जमीन का अधिग्रहण आचार संहिता खत्म होने को बाद शुरू कर दिया जायेगा. अब तक 60 फीसदी मुआवजा का वितरण किया जा चुका है. 40 प्रतिशत मुआवजा भी जल्द बांटा जायेगा.
मुआवजे के तौर पर अब तक 13 करोड़ रुपये का वितरण किया जा चुका है. 40 प्रतिशत मुआवजा बांटने से पूर्व 10 आपत्तियां जिला भू-अर्जन को मिली थीं. आपत्तियों के बाद पुनर्मूल्यांकन हुआ. एनएच प्रमंडल के द्वारा मूल्यांकन करके भेज दिया गया. इसके बाद जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से मुआवजा बांटने की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. अधिग्रहण के दौरान 50 रैयतों की संरचनाएं टुटेंगी और 60 रैयतों की जमीन ली जानी है. इसमें कुल 23 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरण किया जाना है.
जनवरी में हुआ था सर्वे
रातू एलिवेटेड कॉरिडोर को लेकर 11 जनवरी को सर्वे हुआ था. सर्वे कार्य में जिला भू-अर्जन कार्यालय के कानूनगो अनिल कुमार के नेतृत्व में अमीन जमील, सतीश व जयराम ने किया था. इस दौरान जमीन से संबंधित कुछ आपत्तियां भी आयी थीं. लेकिन, अब सभी प्रकार की आपत्तियों में सुधार कर लिया गया है.
1.35 एकड़ जमीन का हो रहा अधिग्रहण
एलिवेटेड कॉरिडोर जाकिर हुसैन पार्क से पिस्का मोड़ तक जाने के बाद दो हिस्सों में बंट जायेगा. एक हिस्सा पिस्का मोड़ से आइटीआइ बस स्टैंड तक जायेगा, जिसकी लंबाई 600 मीटर है. जबकि, दूसरा सिरा सर्ड तक जायेगा, जिसकी इसकी लंबाई 660 मीटर होगी. इसके लिए 1.35 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें