30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

ब्रेक की जगह एक्सीलरेटर दबाया, बाल-बाल बचे लोग

रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी मैदान में शुक्रवार को ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए पहुंचे कई लोगों की गाड़ियों को एक कार चालक ने धक्का मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. कार झारखंड टूरिज्म विभाग के एक अधिकारी की थी, जिसे विभाग का कर्मचारी नलिन कुमार चला रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नलिन कुमार […]

रांची : लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी मैदान में शुक्रवार को ड्राइविंग टेस्ट देने के लिए पहुंचे कई लोगों की गाड़ियों को एक कार चालक ने धक्का मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. कार झारखंड टूरिज्म विभाग के एक अधिकारी की थी, जिसे विभाग का कर्मचारी नलिन कुमार चला रहा था.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नलिन कुमार ने गाड़ी चलाने के दौरान ब्रेक लगाने की जगह एक्सीलरेटर दबा दिया था. इस कारण कार और तेज रफ्तार में चलने लगी जिससे नलिन ने कार से नियंत्रण खो दिया और कई गाड़ियों को टक्कर मार दी. इसके बाद वहां मौजूद लोग हल्ला मचाने लगे.
इसी बीच नलिन कुमार ने अचानक ब्रेक लगायी और कार से बाहर निकला. उसने लोगों से कहा कि मुझे गाड़ी चलाने नहीं आती है. हालांकि उसके साथ ड्राइवर भी था. लेकिन वह खुद से पार्किंग से गाड़ी निकालने लगा. इस कारण दुर्घटना हो गयी.
बाद में वह क्षतिग्रस्त गाड़ियों को बनवाने के लिए मुआवजा देने को तैयार हो गया. संयाेग रहा कि कोई आदमी घायल नहीं हुआ. क्याेंकि जिस वक्त हादसा हुआ उस समय ड्राइविंग टेस्ट देने पहुंचे लोग गाड़ियों को मोरहाबादी मैदान में खड़ी कर पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे. घटना को लेकर किसी ने लालपुर थाना में शिकायत दर्ज नहीं करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें