28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता दिखायें, सीबीसीआइ व जमीयत उलेमा ए हिंद ने दिया बयान

रांची : कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीअाइ) के अध्यक्ष कार्डिनल ओस्वाल्ड ग्रेशियस और जमीयत उलेमा ए हिंद के महासचिव मौलाना महमूद ए मदनी ने श्रीलंका में ईस्टर के दिन चर्च व होटलों में हुए बम धमाकों पर संयुक्त बयान जारी किया है़ सीबीसीआइ की वेबसाइट में जारी इस बयान में उन्होंने कहा है कि […]

रांची : कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीअाइ) के अध्यक्ष कार्डिनल ओस्वाल्ड ग्रेशियस और जमीयत उलेमा ए हिंद के महासचिव मौलाना महमूद ए मदनी ने श्रीलंका में ईस्टर के दिन चर्च व होटलों में हुए बम धमाकों पर संयुक्त बयान जारी किया है़
सीबीसीआइ की वेबसाइट में जारी इस बयान में उन्होंने कहा है कि आतंकी हमला तब और भयावह हो जाता है, जब इसे किसी धर्म या पवित्र कार्य के बाना में अंजाम दिया जाता है़ इससे कई निर्दोष की जान जाती है और शांति व सौहार्द्र नष्ट होता है़
यह हर धर्म गुरु का दायित्व है कि अपने पूरे दमखम से समाज की इस बुराई को दूर करने का प्रयास करे़ धार्मिक स्थलों और पर्व त्योहारों के समय हमलों का मकसद विभिन्न धर्म और समुदाय के लोगों के बीच विभाजन लाना है़ इसलिए यह जरूरी है कि ऐसे समय में हम अपने मसीही भाइयों के साथ खड़े रहें और उनके साथ एकजुटता दिखाये़ं हम पूरी दुनिया की सरकारों व कानून का अनुपालन कराने वाली संस्थाओं से अनुराेध करते हैं कि ऐसी बातों पर कड़ी नजर रखें और किसी भी आतंकी संगठन के लिए कहीं भी लोगों की जान माल से खिलवाड़ करने रोकें.
उन्होंने कहा कि श्रीलंका हमारा निकटतम पड़ोसी है और हम इस हमले के पीड़ितों को उनकी हालत से उबरने में मदद करना चाहते है़ं हम विभिन्न धर्म के लोगों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल वहां भेजना चाहते हैं जो सहयोग की संभावनाएं खोजे़ हमें उम्मीद है कि इस देश की मीडिया और यहां के शांतिप्रिय नागरिक आतंकवाद के खिलाफ हमारे मुहिम में साथ देंगे़ आतंकवाद के खिलाफ विश्व शांति के लिए हमारा संघर्ष जारी रहेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें