36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : तीसरे चरण में भी खर्च में सुबोधकांत सबसे आगे

सुबोधकांत ने 23,62,114 रुपये व दूसरे स्थान पर रहे भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने 23,22,933 रुपये खर्च किये रांची : रांची संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों ने तीसरे चरण के खर्च का ब्योरा सौंप दिया है. तीसरे चरण में सबसे अधिक खर्च कांग्रेस के सुबोधकांत सहाय ने किया है. खर्च के यह आंकड़े 25 अप्रैल से […]

सुबोधकांत ने 23,62,114 रुपये व दूसरे स्थान पर रहे भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने 23,22,933 रुपये खर्च किये
रांची : रांची संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों ने तीसरे चरण के खर्च का ब्योरा सौंप दिया है. तीसरे चरण में सबसे अधिक खर्च कांग्रेस के सुबोधकांत सहाय ने किया है. खर्च के यह आंकड़े 25 अप्रैल से तीन मई तक के हैं.
श्री सहाय ने तीसरे चरण में 23,62,114 रुपये खर्च किये हैं. श्री सहाय पहले चरण में 1.58 लाख व दूसरे चरण में 11,44,060 रुपये खर्च कर चुके हैं. वहीं, भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने तीसरे चरण में 23,22,933 रुपये खर्च किया है. श्री सेठ ने पहले चरण में 4,13,200 रुपये किया था. वहीं, दूसरे चरण में श्री सेठ 3,97,945 रुपये खर्च कर चुके हैं. सभी प्रत्याशी तीन मई तक कुल 66,82,794 रुपये खर्च कर चुके हैं.
निर्दलीयों में रामटहल चौधरी सबसे आगे
रांची सीट से चुनाव लड़नेवाले निर्दलीय प्रत्याशियों में रामटहल चाैधरी ने सबसे अधिक खर्च किया है. श्री चौधरी ने अब तक 9,93,842 रुपये खर्च किया है. वहीं, सबसे कम खर्च अंजनी पांडेय ने किया है. उन्होंने 25,495 रुपये खर्च किया है.
तीसरे चरण में प्रत्याशियों द्वारा सौंपे गये खर्च का ब्योरा
विद्याधर प्रसाद 76,192 रुपये
संजय सेठ 23,22,933 रुपये
सुबोधकांत सहाय 23,62,114 रुपये
अमर कुमार महतो 28,050रुपये
आलोक कुमार 35,587 रुपये
परमेश्वर महतो 51,695 रुपये
रंजीत महतो 27,055 रुपये
भाजपा प्रत्याशी संजय
सेठ दूसरे स्थान पर
रांची
रामजीत महतो 36,895 रुपये
विकास चंद्र शर्मा 38,203 रुपये
सिधेश्वर सिंह 64030 रुपये
सुनीता मुंडा 36,900 रुपये
अंजनी पांडे 25,495 रुपये
जय प्रकाश प्रसाद 57,813 रुपये
जितेंद्र ठाकु 1,90,346 रुपये
नंद किशोर यादव 85,200 रुपये
राजू महतो 43.572 रुपये
राजेश कुमार 54,814 रुपये
राजेश थापा 40,617 रुपये
राम टहल चौधरी 9,93,842 रुपये
सतीश सिंह 1,11, 441 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें