32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची : मनी लाउंड्रिंग : कोड़ा से जुड़े मामले में 11 को समन

रांची : प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत ने शुक्रवार को मनी लाउंड्रिग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के 11 सहयोगियों अौर कंपनियों के खिलाफ दाखिल पूरक चार्जशीट में संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है. जिनके खिलाफ समन जारी हुआ है, उनमें मेसर्स विनी आयरन एंड स्टील […]

रांची : प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत ने शुक्रवार को मनी लाउंड्रिग मामले में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के 11 सहयोगियों अौर कंपनियों के खिलाफ दाखिल पूरक चार्जशीट में संज्ञान लेते हुए समन जारी किया है.

जिनके खिलाफ समन जारी हुआ है, उनमें मेसर्स विनी आयरन एंड स्टील उद्योग प्रालि कोलकाता के निदेशक अमित शर्मा, मेसर्स खलारी सीमेंट प्रालि, कोलकाता के निदेशक राम स्वरूप रूंगटा व संजय रूंगटा (रांची), मेसर्स बिल बॉडी व्यापार प्रालि, कोलकाता और मेसर्स समृद्धि स्पंज प्रालि, जमशेदपुर के निदेशक तरुण कांति पॉल, मेसर्स क्वांटम पावरटेक प्रालि, नई दिल्ली के निदेशक ब्रजेश कुमार सिंह (रांची) व रोहितास कृष्णन, मेसर्स भारत ग्लास ट्यूब प्रालि, अहमदाबाद के निदेशक लक्ष्मीकांत खेमका (दिल्ली), मेसर्स कोल्हान ट्रेडिंग प्रालि, जमशेदपुर के निदेशक सौभिक चट्टोपाध्याय, मेसर्स लक्की प्रोजेक्ट लिमिटेड कोलकाता के निदेशक विजय जोशी, मेसर्स शिवंस स्टील प्रालि, कोलकाता, कोल्हान ट्रेडिंग जमशेदपुर, इंडिया कार मोटर्स के निदेशक विकास सिन्हा शामिल हैं.

क्या है मामला
मधु कोड़ा अौर उनके सहयोगियों के खिलाफ करीब 3500 करोड़ रुपये की मनी लाउंड्रिंग मामले में ट्रायल चल रहा है. इडी ने पिछले दिनों मामले में पूरक चार्जशीट दाखिल किया था. जिस पर शुक्रवार को संज्ञान के बिंदु पर बहस हुई. इडी के वरीय विशेष लोक अभियोजक एसआर दास ने अदालत में कहा कि इस मामले में आरोपियों ने काले धन को सफेद करने के लिए दर्जनों कंपनियां बनायी.
इडी की जांच में जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, वैसे-वैसे कंपनियों एवं उसके निदेशकों को आरोपी बनाया जा रहा है. बहस सुनने के बाद अदालत ने आरोपियों को 22 मई को अदालत में हाजिर होने को कहा है.
एसआर दास ने बताया कि इडी की जांच से खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने कंपनी बनाकर लाखों-करोड़ों रुपये का निवेश किया. मधु कोड़ा एवं अन्य आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी चार्जशीट और पूरक चार्जशीट अदालत में दाखिल किया गया है.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें