28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : 19 को 99 परसेंटाइल से ज्यादा अंक

रांची : पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ब्रदर्स एकेडमी के विद्यार्थियों ने जेइइ मेंस की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. इस संस्थान के 19 विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल से ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं. जबकि 359 विद्यार्थी 80 परसेंटाइल से ज्यादा अंक लाये हैं. एकेडमी के 317 विद्यार्थियों ने एनटीए नियमों के […]

रांची : पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी ब्रदर्स एकेडमी के विद्यार्थियों ने जेइइ मेंस की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है. इस संस्थान के 19 विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल से ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं. जबकि 359 विद्यार्थी 80 परसेंटाइल से ज्यादा अंक लाये हैं.
एकेडमी के 317 विद्यार्थियों ने एनटीए नियमों के अनुसार जेइइ मेंस क्वालिफाइ किया है. संस्थान के निदेशक पारस कुमार अग्रवाल ने बताया कि एकेडमी के छात्र आयुष कुमार ने 99.9440481 परसेंटाइल ला कर अॉल इंडिया में 752वां रैंक प्राप्त किया है.
इस संस्थान से सार्थक गुप्ता ने 99.8289618 परसेंटाइल, पियुष वर्मा ने 99.7657015 परसेंटाइल, रजत राज ने 99.7265911 परसेंटाइल, रितु प्रियदर्शिनी ने 99.6957495 परसेंटाइल, अर्णव ए पांडेय ने 99.69386145 परसेंटाइल, मो रजा खान ने 99.664681 परसेंटाइल, अवाइस अख्तर ने 99.649486 परसेंटाइल, अमन कुमार चौरसिया ने 99.5950176 परसेंटाइल, अंकित कुमार गुप्ता ने 99.5801885 परसेंटाइल, विविध विवेक राज ने 99.4510445 परसेंटाइल, आयुष आनंद ने 99.3518842 परसेंटाइल, विशाल बर्मन ने 99.2493831 परसेंटाइल, तुषार कुमार ने 99.0884505 परसेंटाइल, शाश्वत ने 99.0827345 परसेंटाइल, स्लोक अक्स ने 99.0648988 परसेंटाइल, नवदीप सिंह ने 99.0626996 परसेंंटाइल तथा सोनल प्रसाद ने 99.0073273 परसेंटाइल प्राप्त किया है. छात्रों ने सफलता का श्रेय एकेडमी के अनुशासित शैक्षणिक परिवेश व शिक्षकों के छात्रों के प्रति समर्पण को दिया है.
निदेशक ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी है.उन्होंने कहा िक विद्यार्थियों की सफलता के पीछे उनकी मेहनत और सफलता काम आयी है। छात्र अगर उचित तरीके से मेहनत करेंगे, तो आने वाले समय में सफलता का नया प्रतिमान स्थापित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें