29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : डॉ केके सिन्हा को विदा करते हुए भावुक हो उठे लोग, बेटे ने दी मुखाग्नि

दोपहर 12:20 बजे बरियातू स्थित आवास से नामकुम स्वर्णरेखा घाट के लिए निकली अंतिम यात्रा रांची : प्रसिद्ध न्यूरो फिजिशियन डॉ केके सिन्हा रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. नामकुम स्थित स्वर्णरेखा नदी के घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. बेटे हेमंत कुमार सिन्हा ने उन्हें मुखाग्नि दी. अंतिम यात्रा उनके आवास से […]

दोपहर 12:20 बजे बरियातू स्थित आवास से नामकुम स्वर्णरेखा घाट के लिए निकली अंतिम यात्रा
रांची : प्रसिद्ध न्यूरो फिजिशियन डॉ केके सिन्हा रविवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. नामकुम स्थित स्वर्णरेखा नदी के घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. बेटे हेमंत कुमार सिन्हा ने उन्हें मुखाग्नि दी. अंतिम यात्रा उनके आवास से दोपहर 12:20 बजे निकाली गयी, जो 1:20 बजे स्वर्णरेखा नदी तट पर पहुंची. अंतिम यात्रा में नेपाल, बिहार और उत्तर प्रदेश से उनके शुभचिंतक शामिल हुए.
स्व डॉ केके सिन्हा की अंतिम यात्रा में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश व पद्मश्री बलवीर दत्त शामिल हुए. इसके अलावा सांसद रवींद्र राय, सांसद प्रत्याशी सुबोधकांत सहाय, झामुमो नेत्री महुआ मांझी, खादी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जयनंदू, रांची विश्वविद्यालय के कुलपति रमेश पांडेय, प्रभात खबर के एमडी केके गोयनका, राजकुमार अग्रवाल, पंकज पोद्दार, पुनीत पोद्दार, विकास सिंह, डॉ एससी जैन, डॉ सुमंत मिश्रा, डॉ आरके झा, डॉ एक सरकार, डॉ अजय कुमार, डॉ डीके झा, डॉ सतीश मिड्ढा, डॉ चंद्रमोहन डॉ अंचल कुमार, डॉ जेके मित्रा, डॉ विनोद सिंह,योगेश गंभीर, डॉ एडी शर्मा, डाॅ राजीव रंजन, मुनचुन राय, लाेहटन चौधरी, आदित्य विक्रम जायसवाल सहित कई लोग शामिल हुए. स्व डाॅ केके सिन्हा की अंतिम यात्रा में अदिति गैस एजेंसी के प्रोपराइटर एवं समाजसेवी उमेश राय ने कहा डॉ सिन्हा देश के चिकित्सा जगत में बड़े नाम थे. उनकी पूर्ति दूसरा कोई नहीं कर सकता है. उनका पूरा जीवन मरीजों की सेवा में गुजरा. देश के विभिन्न स्थान से लोग इलाज के लिए आते थे. उनसे रांची की पहचान थी. ऐसे चिकित्सक अब दोबारा अवतरित नहीं हो सकते हैं.
परिवार के सदस्यों के आने के बाद निकली अंतिम यात्रा : दिन के करीब 11:45 बजे विदेश से डॉ केेके सिन्हा की दोनों बेटियां पहुंचीं. परिवार के सभी सदस्यों के आने के बाद अंतिम यात्रा निकाली गयी. आवास पर भी लोगों ने श्रद्धांजलि दी. राज्यसभा सदस्य महेश पोद्दार व पूर्व राज्यसभा सदस्य अजय मारू आदि घर पहुंच कर उनको श्रद्धांजलि दी. अंतिम संस्कार में डॉ केके सिन्हा की दोनों बेटी व पोती अंतिम यात्रा में शामिल हुए. मुखाग्नि लेकर अंतिम संस्कार पूर्ण होने तक सभी लोग वहां जमे हुए थे.
डॉ केके सिन्हा व अशर्फी देवी को दी गयी श्रद्धांजलि
रांची : बरियातू रोड मारवाड़ी आरोग्य भवन-3 के वृद्धाश्रम में रविवार को साप्ताहिक कार्यक्रम व विशेष हवन का आयोजन किया गया. प्रसिद्ध न्यूरो फिजिशियन डॉ केके सिन्हा व वृद्धाश्रम अशर्फी देवी (113वर्ष)के निधन पर शोक जताया गया. दोनों की आत्मा की शांति के लिए विशेष मंत्रों से आहुति दी गयी. वृद्धाश्रम के संचालक एसएल गुप्ता ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि डॉ केके सिन्हा इस युग के एक अनुभवी चिकित्सक थे, जिनको हमलोगों ने खो दिया है. आश्रम के नंदू बाबू, एसपी शर्मा सहित कई लोगाें ने भी श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें