24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची : गया से भागी तीन लड़कियों को कराया मुक्त

रांची़ : गया से भाग कर चुटिया पहुंची तीन लड़कियों को चुटिया थाना की पुलिस ने बुधवार को मुक्त कराया है. पुलिस के अनुसार तीनों लड़कियों से गया के एक स्थान में उनकी इच्छा के खिलाफ काम कराया जा रहा था. उन्हें वापस आने भी नहीं दिया जा रहा था. इस बीच मौका मिलने पर […]

रांची़ : गया से भाग कर चुटिया पहुंची तीन लड़कियों को चुटिया थाना की पुलिस ने बुधवार को मुक्त कराया है. पुलिस के अनुसार तीनों लड़कियों से गया के एक स्थान में उनकी इच्छा के खिलाफ काम कराया जा रहा था. उन्हें वापस आने भी नहीं दिया जा रहा था. इस बीच मौका मिलने पर तीनों लड़कियां वहां से किसी तरह भाग कर रांची आ गयीं. पुलिस घटना के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.
रिम्स ही नहीं, राजधानी के सभी ब्लड बैंकों में है खून का संकट, रक्तदान की जरूरत
शहर के अधिकांश ब्लड बैंकों का स्टॉक हुआ 30 यूनिट से कम
गर्मी का मौसम शुरू होते ही रिम्स समेत राजधानी के ब्लड बैंकों में खून की किल्लत शुरू हो गयी थी, जो मौजूदा समय में और बढ़ गयी है. रिम्स के ब्लड बैंक में बुधवार को मात्र 27 यूनिट ही खून बचा था. जबकि अन्य ब्लड बैंकों का स्टॉक 30 यूनिट से नीचे बताया गया. वहीं, चार ब्लड बैंकों में तो खून का स्टॉक शून्य हो चुका है. ऐसे में रक्तदान शिविर आयोजित कर खून के स्टॉक को बढ़ाने की जरूरत है.
रांची : राजधानी के ब्लड बैंकों में खून का संकट एक महीने से जारी है. रिम्स के ब्लड बैंक में मात्र 27 यूनिट ही खून बचा था. जबकि, इस अस्पताल में मौजूदा समय में 1200 से ज्यादा मरीज भर्ती है. इसमें करीब 20 फीसदी से ज्यादा मरीज गंभीर अवस्था में है. जिन्हें कभी भी खून की जरूरत पड़ सकती है.
रिम्स सहित अन्य ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है, लेकिन मांग के अनुरूप खून की पूर्ति नहीं पूरी हो रही है. झारखंड सरकार द्वारा शुरू किये गये ब्लड बैंक मैनेजमेंट सिस्टम के आंकड़ों की मानें, तो राजधानी के छह ब्लड बैंकों में खून पूरी तरह खत्म हो गया है. ब्लड बैंक में पॉजिटिव और निगेटिव खून का स्टॉक शून्य हो गया है. सिर्फ गुरुनानक अस्पताल ब्लड बैंक, सेवा सदन, रिंची, सेवा सदन ब्लड बैंक में ब्लड का स्टॉक ठीक है.
अस्पतालों को लगाना है रक्तदान शिविर
स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी के सभी अस्पतालों को रक्तदान शिविर आयोजित कर खून की व्यवस्था करने का आदेश दिया है. सचिव के आदेश के बाद सिविल सर्जन डॉ वीवी प्रसाद ने सभी अस्पतालों को आदेश दिया है कि अगर आपके यहां ब्लड बैंक है, तो रक्तदान शिविर आयोजित कर वहां संग्रहित करें. अगर ब्लड बैंक नहीं है, तो किसी ब्लड बैंक से सहमति बनाकर वहां खून को संग्रहित करें
.
24 अप्रैल को राजधानी के प्रमुख अस्पतालों व ब्लड बैंकों का स्टॉक
देवकमल अस्पताल
ब्लड ग्रुप (+) (-)
ए 08 0
बी 0 0
एबी 07 0
ओ 06 0
आर्ची हॉस्पिटल
ए 06 0
बी 0 0
एबी 01 0
ओ 17 0
प्लांट हॉस्पिटल
ए 0 0
बी 0 0
एबी 0 0
ओ 0 0
गुरुनानक अस्पताल
ब्लड ग्रुप (+) (-)
ए 34 02
बी 45 02
एबी 20 0
ओ 64 02
मेडिका अस्तपाल
ए 01 0
बी 04 0
एबी 0 0
ओ 02 0
बिरसा ब्लड बैंक
ए 0 0
बी 0 0
एबी 0 0
ओ 0 0
अपोलो आर्म ब्लड बैंक
ब्लड ग्रुप (+) (-)
ए 08 03
बी 09 01
एबी 01 01
ओ 05 0
सेवा सदन अस्पताल
ए 06 0
बी 62 0
एबी 03 01
ओ 56 0
रेडक्राॅस सोसाइटी
ए 0 0
बी 0 0
एबी 0 0
ओ 0 0
सीसीएल ब्लड बैंक
ब्लड ग्रुप (+) (-)
ए 04 0
बी 05 0
एबी 02 0
ओ 06 0
एचइसी हॉस्पिटल
ए 10 0
बी 30 0
एबी 0 0
ओ 20 0
सदर अस्पताल
ए 04 0
बी 37 0
एबी 04 0
ओ 05 01
मेदांता अार्म हॉस्पिटल
ब्लड ग्रुप (+) (-)
ए 06 01
बी 02 01
एबी 01 00
ओ 01 03
गांधी नगर ब्लड बैंक
ए 00 00
बी 00 00
एबी 00 00
ओ 00 00
जीएनएचआरसी ब्लड बैंक
ए 10 00
बी 33 00
एबी 10 00
ओ 27 00
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें