39.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : जमशेदपुर से ज्यादा चाईबासा सीट पर बनता है हक, हेमंत ने दिया आश्वासन

झामुमो कार्यकारिणी में उठी चाईबासा सीट पर दावेदारी की मांग, नेताओं ने कहा रांची : झामुमो कार्यकारिणी की बैठक में यूपीए गठबंधन व राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई. बैठक में झामुमो नेताओं ने चाईबासा सीट पर दावेदारी की जोर-शोर से मांग उठायी. झामुमो नेताओं की दलील थी कि जमशेदपुर से कहीं ज्यादा चाईबासा पर पार्टी […]

झामुमो कार्यकारिणी में उठी चाईबासा सीट पर दावेदारी की मांग, नेताओं ने कहा
रांची : झामुमो कार्यकारिणी की बैठक में यूपीए गठबंधन व राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा हुई. बैठक में झामुमो नेताओं ने चाईबासा सीट पर दावेदारी की जोर-शोर से मांग उठायी. झामुमो नेताओं की दलील थी कि जमशेदपुर से कहीं ज्यादा चाईबासा पर पार्टी का हक बनता है. कोल्हान में पार्टी के छह विधायक हैं. ऐसी परिस्थिति में पार्टी को इस सीट पर समझौता नहीं करना चाहिए. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने नेताओं से कहा कि यूपीए में अभी बातचीत हो रही है.
झामुमो ने अपनी बात घटक दलों तक पहुंचायी है. पार्टी की ओर से कोल्हान की सीट पर दावा किया गया. श्री सोरेन ने नेताओं से कहा कि वर्तमान परिस्थिति में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ना जरूरी है. पार्टी गठबंधन के तहत मिलनेवाली सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. पार्टी लोकसभा में मजबूती के साथ उभरेगी. झामुमो के कुछ नेताओं ने सीट शेयरिंग में झामुमो के कोटे में आ रही सीटों की संख्या पर भी सवाल उठाया. इनका कहना था कि प्रदेश में ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पार्टी को दबाव बनाया जाना चाहिए़
पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष ने गठबंधन की परिस्थितियां बतायी
गठबंधन में अल्पसंख्यक के नहीं होने पर रखी बात
कार्यकारिणी की बैठक में झामुमो के कुछ नेताओं ने यह भी सवाल उठाया कि गठबंधन में एक भी सीट पर अल्पसंख्यक उम्मीदवार नहीं है़ं अल्पसंख्यक को किसी न किसी सीट पर एडजस्ट करना चाहिए, ताकि पार्टी पर उनका विश्वास बना रहे. गठबंधन को अल्पसंख्यकों का विश्वास जीतने के लिए रास्ता निकालना चाहिए़
रवींद्र पांडेय ने झामुमो नेताओं से साधा है संपर्क
इधर, पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह से भाजपा सांसद रवींद्र पांडेय ने झामुमो नेताओं से संपर्क साधा है़ वह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से मिल कर बात करना चाहते हैं. उल्लेखनीय है कि भाजपा ने गिरिडीह सीट आजसू को दे दी है. रवींद्र पांडेय का टिकट कटने के बाद वह यूपीए में ठौर तलाश रहे हैं.
इधर, रवींद्र पांडेय के हरमू में देखे जाने की चर्चा
गिरिडीह संसदीय सीट से भाजपा के वर्तमान सांसद रवींद्र पांडेय के हरमू में देखे जाने की चर्चा है. सोमवार को झामुमो के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोहराय भवन, हरमू में चल रही थी. उसी दौरान करीब दो बजे सांसद श्री पांडेय सोहराय भवन के पास देखे गये.
कुछ लोगों ने एक लाल रंग की गाड़ी पर बैठे शख्स को शर्तिया तौर पर सांसद बताया. इतना सुनना था कि मीडिया कर्मी व छायाकर भवन के बाहर सड़क पर आ जमे. हालांकि सांसद की तथाकथित गाड़ी पास के एक रास्ते से गुजरी, तो फिर नहीं लौटी. इधर, बैठक के बाद पत्रकारों ने हेेमंत सोरेन से पूछा कि रवींद्र पांडेय इसी भवन के आसपास देखे गये हैं, क्या आपकी उनसे बात हुई है.
श्री सोरेन ने हंसते हुए कहा कि मुझसे तो बात नहीं हुई, क्या आपसे (सवाल पूछने वाले से) हुई है? गौरतलब है कि आपसी गठबंधन के बाद गिरिडीह सीट आजसू के खाते में चली गयी है. श्री पांडेय इस सीट से पांच बार चुनाव जीत चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें