27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रातू : लोगों से सौहार्द्र पूर्वक होली मनाने की अपील

रांची जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई रातू : होली को लेकर सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. सदस्यों ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली का त्योहार सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा. प्रशासन से क्षेत्र में ढाबा, […]

रांची जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई

रातू : होली को लेकर सोमवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. सदस्यों ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली का त्योहार सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाया जायेगा. प्रशासन से क्षेत्र में ढाबा, रेस्टोरेंट में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने का आग्रह किया. इस दौरान प्रशासन ने आश्वस्त किया कि गश्ती दल दिन भर क्षेत्र में मौजूद रहेगा. वहीं होली की आड़ में हुड़दंग नहीं मचाने मचाने कीअपील की. इस अवसर पर गुलाल लगा कर लोगों ने एक-दूसरे को होली की बधाई दी. अध्यक्षता प्रमुख सुरेश मुंडा ने की.

मौके पर डीएसपी हरिश्चंद्र सिंह, थाना प्रभारी मनोज कुमार राय, बीडीओ अविनाश पूर्णेंदू, सीओ राजेश मिश्रा, सीएचसी प्रभारी डाॅ सुजीत कश्यप, उप प्रमुख महमूद अंसारी, जिप सदस्य अमर उरांव, कमरुल हक, वीरेंद्र भगत, जितेश्वर मुंडा, सुरेश गुप्ता, परमेश्वर गोप, धर्मेंद्र सिंह, रमेशचंद्र महतो, महफूज अंसारी, दिनेश तिग्गा, कामेश्वर महतो, जितेश्वर मुंडा, शमीम मंसूरी, मनीष मुंडा, ज्योति भगत, रीता देवी, सुषमा तिर्की, फूल कुमारी देवी, हजारी प्रसाद, राजकुमार वर्मन, अर्जुन महतो, नुरुल होदा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

इटकी. थाना परिसर में होली पर्व को लेकर सोमवार को शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी पृथ्वी दास सेन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आपसी सद्भाव के साथ पर्व मनाने, शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने व होलिका दहन के दिन 20 मार्च को प्रशासन के साथ समिति के सदस्यों का नगर भ्रमण किये जाने का निर्णयलिया गया.

बरन किसी को भी रंग व गुलाल नहीं लगाये जाने के निर्णय को कड़ाई से पालन किये जाने की भी बातें कही गयी. बैठक में डीएसपी संजय कुमार, बीडीओ पंकज कुमार, सीओ रश्मि लकड़ा, अजीत केसरी, हाजी मुस्ताक अहमद, संजय, नंदलाल, कृष्णा राम तिवारी, इकबाल नइमी, सलीम अंसारी, मोइनुद्दीन, जमील, प्रदीप, मुद्दीन मंसूरी, सईद, इकबाल अंसारी, राम कुमार प्रसाद, वाहिद अंसारी, उदयकांत, धर्मेंद्र कुमार हांसदा आदि शामिल थे.

मांडर. होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सोमवार को मांडर थाना परिसर में हुई. अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अनिता देवी ने की. पर्व को शांति व सौहार्द्र के साथ मनाने का संकल्प लिया गया.

मौके पर सीओ शंकर कुमार विद्यार्थी, थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, राजनाथ सिंह राम बालक ठाकुर, अयूब खान, बीरेन सेन, मो इस्माइल, शाकिर इस्लाही, नसीम अंसारी, आबिद अंसारी, सुरेश सिंह, जगराम उरांव, बिहारी उरांव, सुनील आचार्य, त्रिशूल साही, कंचित साही, यूसुफ अंसारी, बैजनाथ साहू, शंभु महली, शंकर उरांव, जहीर खान, तबारक खान, सेरोफिना मिंज सहित अन्य मौजूद थे. इधर चान्हो थाना में भी होली के मद्देनजर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी राजेंद्र रजक की अध्यक्षता में हुई. इसमें पर्व को प्रेम व भाईचारगी भरे माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया.

मेसरा. रंगों का त्योहार होली को लेकर सोमवार को बीआइटी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सदर थाना प्रभारी वेंकटेश ने की. बैठक में सर्वसम्मति से होली सौहार्द्र व भाईचारगी के साथ मनाने शरारती तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने, नशे की हालत में छेड़खानी करनेवालों पर शख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया. बीआइटी थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार, अमीन कुमार बेसरा, प्रेमचंद महतो, मनेश महतो, संतोष महतो, लखिंद्र पहन, जगत मुंडा, संजय महतो, मैदान महतो, हयात अंसारी, जबुल अंसारी, गफूर अंसारी, केश्वर महतो, बबलू खान, इमामुल अंसारी, टीपू महतो, नसीम अंसारी आदि शामिल थे.

सिकिदिरी. मोती राज देवी महाविद्यालय सांडी में सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर होली की बधाई दी. प्राचार्य डॉ अनवर जहां खातून ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का पर्व है. मौके पर आरफा, सदाफल सालों मनी, शाहिदा, साहिबा, सुबीन, शम्मा पूनम, प्रमोद सिंह आदि शामिल थे.

शांति समिति की बैठक

बुढ़मू. होली में मुस्तैदी के साथ प्रशासन क्षेत्र में सक्रिय रहेगा. शराब एवं अन्य मादक पदार्थों की बिक्री एवं सेवन बंद रहेगा. कहीं से भी किसी प्रकार की अनहोनी की आशंका हो तो तत्काल प्रशासन को सूचित करें उक्त बातें सोमवार को थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में अंचल अधिकारी सुनील चंद्र ने कही. एक-दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी. बैठक का संचालन राजद के प्रदेश सचिव हरदेव साहू ने किया. मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर शांता प्रसाद, थाना प्रभारी लालजी यादव, पार्वती देवी, प्रदीप साहू, ईदु खान, जाकिर हुसैन मौजूद थे.

अनगड़ा. थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें होली आपसी सौहार्द्र व भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. सदस्यों ने होली के दौरान पुलिस गश्त बढ़ाने व शराब की बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने की मांग की. मौके पर सदस्यों ने अबीर-गुलाल लगा कर एक-दूसरे को होली की बधाई दी. बैठक में डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, सीओ जेपी करमाली, इंस्पेक्टर विनोद राम, थानेदार शंकर प्रसाद, जिप सदस्य रंथा महली, मनोज भट्टाचार्य, नीलकंठ चौधरी, रामकृष्ण चौधरी, अजय कुमार महतो, सिकंदर अंसारी, सहित अन्य उपस्थित थे.

लापुंग. होली को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी विकास कुमार की अध्यक्षता में हुई. बैठक में इस वर्ष नशामुक्त व तिलक लगा कर होली मनाने एवं पानी बचाने का आह्वान प्रखंड प्रमुख सुशीला बरला ने किया. जिप सदस्य बांदे हेरेंज ने आपसी भाईचारा से होली मनाने की अपील की. थाना प्रभारी ने शरारती तत्वों से निबटने के लिए 24 घंटा थाना क्षेत्र के जनता के साथ रहने की बात कही. मौके पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें