31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : 50% सब्सिडी देने के बाद भी मात्र 33 आवेदन आये

सुनील चौधरी एक किलोवाट के प्लांट के आवेदन पर सरकार दे रही है 27150 रुपये की सब्सिडी रांची : घरों, संस्थानों या औद्योगिक प्रतिष्ठानों में रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट लगाने पर सरकार 50 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है. वहीं, अतिरिक्त बिजली खरीदने की व्यवस्था भी की गयी है. इसके बावजूद सोलर प्लांट लगाने […]

सुनील चौधरी
एक किलोवाट के प्लांट के आवेदन पर सरकार दे रही है 27150 रुपये की सब्सिडी
रांची : घरों, संस्थानों या औद्योगिक प्रतिष्ठानों में रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट लगाने पर सरकार 50 फीसदी तक सब्सिडी दे रही है. वहीं, अतिरिक्त बिजली खरीदने की व्यवस्था भी की गयी है. इसके बावजूद सोलर प्लांट लगाने में लोगों की रुचि कम है. अब तक राज्यभर से रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए केवल 33 आवेदन ही आये हैं.
इसमें औद्योगिक प्रतिष्ठान का केवल एक आवेदन है, जो 50 किलोवाट के पावर प्लांट के लिए है. आवासीय परिसर में सोलर प्लांट लगाने के लिए 17 तथा सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों में स्कूल, अस्पताल आदि के लिए 15 आवेदन ही आये हैं. इनके द्वारा 822 किलोवाट के लिए आवेदन आये हैं. इन जगहों पर सौर ऊर्जा के पावर प्लांट लगाने की दिशा में जेरेडा कार्रवाई कर रहा है.
एक किलोवाट का पावर प्लांट लगाने पर लागत 54300 रुपये की आती है
ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर प्लांट के लिए राज्य सरकार प्रति किलोवाट पर 27150 रुपये की सब्सिडी दे रही है. एक किलोवाट का पावर प्लांट लगाने पर लागत 54300 रुपये की आती है. जिसमें 27150 रुपये ही केवल प्लांट लगाने वालों को देना है. आवेदन एप के माध्यम से करना है.
इसके बाद जेरेडा की निर्धारित एजेंसी घरों में जाकर पावर प्लांट लगा देती है. पावर प्लांट लगाने के बाद जो लोग बिजली का इस्तेमाल जरूरत के अनुरूप करेंगे और अतिरिक्त बिजली को बिजली वितरण कंपनी को बेच सकते हैं. इसके एवज में वितरण कंपनी द्वारा 3.80 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान किया जायेगा. ये बिजली सीधे ग्रिड को चली जायेगी. बिजली की गणना के लिए वितरण कंपनी द्वारा ऐसे घरों में नेट मीटरिंग की व्यवस्था की जायेगी. जहां इनपुट और आउटपुट की रीडिंग होगी.
इन संस्थानों ने दिये हैं आवेदन
नागरमल मोदी सेवा संस्थान, गुरुनानक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, लेडी केसी रॉय मेमोरियल स्कूल, केके कॉलेज अॉफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, संत जोसेफ स्कूल, लोयला स्कूल, भारत सेवाश्रम संघ, मनन विद्या स्कूल, चास कॉलेज चास, माउंट लिट्रा जी स्कूल, श्रद्धानंद बाल मंदिर स्कूल, आरटीसी इंस्टीट्यूट अॉफ टेक्नोलॉजी, निर्मला कॉलेज, आरवीएस कॉलेज, मोंटफोर्ट एकेडमी.
क्या हो रही परेशानी
सूत्रों ने बताया कि सरकार ने भले ही सब्सिडी की योजना दे दी है, लेकिन लोगों में जागरूकता कमी है. वजह है कि कहीं भी इस योजना का प्रचार प्रसार नहीं है. आमलोग यह जानते तक नहीं है कि क्या और कैसे करना होगा. आवेदन भी एप अहा सोलर के माध्यम से लिया जा रहा है. कई लोगों को एप में डॉक्यूमेंट अपलोड करने में परेशानी आ रही है. इस कारण भी लोग इस ओर रुचि नहीं ले रहे हैं. जेरेडा की ओर से न तो कोई होर्डिंग लगायी गयी है और न ही कोई गाइडलाइन लोगों के पास है कि कैसे करना है.
क्या है सब्सिडी
क्षमता लागत आवासीय सब्सिडी संस्थानों की सब्सिड औद्योगिक सब्सिडी
बिना बैटरी के
1-10किवा 54300रु. 27150 रु. 16290 रु. 5430 रु.
10-100 किवा 51000 रु. 25500रु. 15300रु. 5100 रु.
100 किवा से अधिक 44000रु. 22000 रु. 13200 रु. 4400 रु.
दो घंटे बैटरी बैकअप के साथ
1-10किवा 80000 रु. 27150 रु. 16290 रु. 5430 रु.
10-100 किवा 75000 रु. 25500रु. 15300रु. 5100 रु.
नोट: दर प्रति किलोवाट के आधार पर है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें