27.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : डबल मर्डर में लोकेश की संलिप्तता के साक्ष्य मिले

रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर एक स्थित साधना न्यूज चैनल के दफ्तर में हुई व्यवसायी महेंद्र अग्रवाल और हेमंत अग्रवाल हत्याकांड में पुलिस को लोकेश चौधरी की संलिप्तता के साक्ष्य मिल गये हैं. इस बात का खुलासा रविवार को सिटी एसपी सुजाता कुमारी वीणापानी ने किया है. उन्होंने बताया कि […]

रांची : अरगोड़ा थाना क्षेत्र के अशोक नगर रोड नंबर एक स्थित साधना न्यूज चैनल के दफ्तर में हुई व्यवसायी महेंद्र अग्रवाल और हेमंत अग्रवाल हत्याकांड में पुलिस को लोकेश चौधरी की संलिप्तता के साक्ष्य मिल गये हैं.
इस बात का खुलासा रविवार को सिटी एसपी सुजाता कुमारी वीणापानी ने किया है. उन्होंने बताया कि सिर्फ मामले में यह स्पष्ट होना बाकी है कि गोली किसने चलायी. क्योंकि अब तक जितने भी साक्ष्य मिले हैं, उसके आधार पर लोकेश की संलिप्तता की बात सामने आयी है. लोकेश चौधरी और अन्य संदिग्ध की तलाश में पुलिस की छापेमारी बिहार और दूसरे स्थानों पर जारी है.
फिलहाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी और उसके गार्ड पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने की पुष्टि सिटी एसपी ने की है. इधर रविवार को भी पुलिस ने लोकेश के ड्राइवर शंकर से हत्याकांड से जुड़ी विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की. लेकिन वह पुरानी बात को ही बताता रहा.
उल्लेखनीय है कि छह मार्च की शाम दोनों व्यवसायी भाई अपनी स्कूटी से लोकेश चौधरी के ऑफिस अपना बकाया पांच लाख रुपये लेने गये थे. जब वे रात तक घर नहीं लौटे, तब उनके लापता होने का सनहा लालपुर थाना में दर्ज कराया गया था. सात मार्च की सुबह पुलिस ने दोनों का शव न्यूज चैनल के दफ्तर से बरामद किया था.
पुलिस के अनुसार आरंभिक जांच में गार्ड ने भी फायरिंग की आवाज सुनने की जानकारी दी थी. जिसके बाद लोकेश अपने दो बॉडीगार्ड और दो अन्य लोगों के साथ ऑफिस में ताला बंद कर कहीं चला गया. बताया जाता है कि घटना के बाद लोकेश बिहार भाग गया था. बाद में वह रांची लौट रहा था, लेकिन जैसे ही शव बरामद होने की जानकारी मिली, तब वह झुमरी तिलैया से वापस बिहार लौट गया.
दूसरी तरफ, रविवार को रांची पुलिस पूछताछ के लिए बोकारो थर्मल की डीवीसी की आवासीय कॉलोनी से मुख्य आरोपी के बॉडीगार्ड की पत्नी एवं उसके साला को शाम पांच बजे अपने साथ रांची ले आयी. पुलिस लोकेश चौधरी के निजी बॉडीगार्ड सुनील कुमार की तलाश में बोकारो थर्मल आयी थी़
पुलिस को सूचना मिली थी कि सुनील कुमार हत्याकांड के बाद बोकारो थर्मल जीएमटी कॉलोनी स्थित ससुराल में रह रहा था़ इसी आधार पर तुपुदाना थाना के अवर निरीक्षक तारीक अनवर शनिवार को बोकारो थर्मल पहुंचे और स्थानीय पुलिस की मदद से रात एक बजे सुनील कुमार की पत्नी के जीएमटी स्थित आवास पर गये़ वहां दो-तीन घंटे तक छानबीन की गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें