36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : नौ महीने बाद भी शिक्षक की हत्या का नहीं मिला सुराग

रांची : गुरुनानक स्कूल के शिक्षक शिव प्रसाद की आठ जुलाई 2018 को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना को नौ महीने से अधिक बीत गये, लेकिन हत्यारों का कोई सुराग पुलिस को अब तक नहीं मिला है. मृत शिक्षक के पिता दीनानाथ प्रसाद सहित परिजनों ने राज्य सरकार से इस […]

रांची : गुरुनानक स्कूल के शिक्षक शिव प्रसाद की आठ जुलाई 2018 को गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना को नौ महीने से अधिक बीत गये, लेकिन हत्यारों का कोई सुराग पुलिस को अब तक नहीं मिला है.
मृत शिक्षक के पिता दीनानाथ प्रसाद सहित परिजनों ने राज्य सरकार से इस मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है. परिजन हत्या के खुलासे के लिए राज्यपाल, मुख्यमंत्री, डीजीपी, एसएसपी, एसपी सहित कई वरीय पुलिस अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं.
शिव प्रसाद की हत्या के बाद सिटी डीएसपी राजकुमार मेहता व लालपुर पुलिस ने इस मामले में गहन पूछताछ व छानबीन की थी, लेकिन उन्हें भी कोई सुराग नहीं मिल पाया़ जब नौ महीने तक हत्यारों के बारे में सुराग नहीं मिला, तो 17 फरवरी 2019 को रांची पुलिस ने हत्या का सुराग देनेवालों को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की थी. लेकिन इसके बाद भी कोई सफलता नहीं मिली. गौरतलब है कि शिक्षक की हत्या लालपुर सब्जी बाजार (दुर्गा मंदिर) के समीप कर दी गयी थी. हत्या करने के बाद दो अपराधी हथियार लहराते हुए भागे थे़
मृत शिक्षक के परिजनों की आर्थिक स्थिति हो गयी है खराब : दीनानाथ प्रसाद का कहना है कि इतने दिन बीत गये, लेकिन पुलिस को हत्यारों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. इधर, शिव प्रसाद की हत्या के बाद उनके परिवारवालों की आर्थिक स्थिति भी खराब हो गयी है.
वह घर का इकलौता कमानेवाले थे. छोटा भाई बेरोजगार है. घटना के बाद मां की स्थिति भी खराब हो गयी है़ वह बीमार रहने लगी है. उनके इलाज में काफी पैसा खर्च हो रहा है. वर्तमान में अरविंद कुमार सिंह लालपुर थाना के नये प्रभारी बनाये गये हैं. उनके सामने इस हत्या की गुत्थी सुलझाना सबसे बड़ी चुनौती होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें