25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : महिलाओं के प्रति सोच बदलें तभी उत्पीड़न रुकेगा : रेखा

खूंटी/रांची : हम सब की सोच है कि महिलाएं दोयम दर्जे की होती हैं. जब तक यह सोच खत्म नहीं होगी, तब तक महिलाओं का उत्पीड़न होता रहेगा. वर्तमान में समाज की हर तीन में से एक महिला किसी न किसी उत्पीड़न का शिकार होती है. इसकी शुरुआत घरों से ही होती है. महिलाएं कसम […]

खूंटी/रांची : हम सब की सोच है कि महिलाएं दोयम दर्जे की होती हैं. जब तक यह सोच खत्म नहीं होगी, तब तक महिलाओं का उत्पीड़न होता रहेगा. वर्तमान में समाज की हर तीन में से एक महिला किसी न किसी उत्पीड़न का शिकार होती है.
इसकी शुरुआत घरों से ही होती है. महिलाएं कसम खायें कि हम उत्पीड़न नहीं सहेंगे. उक्त बातें मंगलवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कही. रेखा शर्मा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में आइपीएस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन (इप्सोवा) के तत्वावधान में खूंटी के कालामाटी स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थीं.
उन्होंने कहा कि लड़की कोख से ही अधिक मजबूत होती है. जन्म लेने के बाद लड़कों की अपेक्षा जल्दी बोलना और चलना सीखती है, लेकिन समाज में आने के बाद पीड़ित होने लगती है़ लड़कियों के प्रति हमारी सोच को बदलने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि रेप महिला के पहनावे के कारण नहीं, बल्कि सोच के कारण होता है़ उन्होंने छात्राओं से पढ़ाई करने की अपील करते हुए कहा कि पढ़ाई के बाद ही महिलाएं अपने अधिकारों को जान सकेंगी. उन्होंने इप्सोवा से बच्चियों को कंप्यूटर शिक्षा दिलाने की अपील की. इसके लिए मदद का भी आश्वासन दिया. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याण शरण ने कहा कि डायन, महिला पलायन जैसी कई समस्याएं यहां व्याप्त है़ं इस पर राज्य महिला आयोग लगातार कार्य कर रहा है.
आज के युग में नारी अबला, नहीं सबला है. किसी प्रकार की समस्या या उत्पीड़न की शिकायत आयोग से करें. राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने कहा कि बच्चे और महिलाओं की समस्याओं को लेकर हम सब को पहल करने की आवश्यकता है. इप्सोवा की अध्यक्ष पूनम पांडे ने कहा कि इप्सोवा द्वारा महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए प्रयास किया जा रहा है़ इस दौरान महिला उत्पीड़न पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया़
500 छात्राओं और महिलाओं की जांच : कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया था, जिसमें 500 छात्राओं और महिलाओं की जांच की गयी. संचालन शक्ति वाहिनी के ऋषिकांत ने किया. मौके पर इप्सोवा की सचिव प्रीति होमकर, रागिनी सिंह, अलका, डेजी सिन्हा, एसपी आलोक आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें