36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : सुविधाओं से लैस रांची-हावड़ा ट्रेन को सांसद ने किया रवाना

कोच के बाहरी भाग में पेंटिंग की गयी, गुणवत्तापूर्ण नल लगाये गये रांची : रांची रेल मंडल द्वारा उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत यात्री सुविधाओं से सुसज्जित ट्रेन (22892) रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस को रवाना किया गया. शनिवार की सुबह 6.55 बजे रांची रेलवे स्टेशन से सांसद रामटहल चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना […]

कोच के बाहरी भाग में पेंटिंग की गयी, गुणवत्तापूर्ण नल लगाये गये
रांची : रांची रेल मंडल द्वारा उत्कृष्ट योजना के अंतर्गत यात्री सुविधाओं से सुसज्जित ट्रेन (22892) रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस को रवाना किया गया. शनिवार की सुबह 6.55 बजे रांची रेलवे स्टेशन से सांसद रामटहल चौधरी ने हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. मौके पर विधायक डॉ जीतू चरण राम, डीआरएम विजय कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.
डीआरएम ने बताया कि इस ट्रेन को उत्कृष्ट प्रोजेक्ट के अंतर्गत कोचों की बाहरी व आंतरिक सजावट के साथ यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की गयी है. कोच के बाहरी भाग में पेंटिंग की गयी. शौचालयों की भीतरी दीवारों पर विनाइल शीट लगायी गयी है. इसके अलावा लाइट, गुणवत्तापूर्ण अग्निरोधी पर्दे, अंदरूनी छत की पेंटिंग व शौचालयों के फर्श पर एपोक्सी फ्लोरिंग की गयी है.
वातानुकूलित कोच में फ्लोर मैट, शौचालयों में गुणवत्तापूर्ण पानी के नल, उच्च दाब वाले फ्लश, हैंड वाश डिस्पेंसर, ऑटो जेनिटर कमोड सीट, कवर डिस्पेंसर, कूड़ेदान अदि लगाये गये हैं. कार्यक्रम में डीआरयूसीसी सदस्य संदीप नागपाल, आरके सरावगी, प्रेम कटारुका, विनोद अग्रवाल, पवन शर्मा तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन एमएम पंडित, अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा अजीत सिंह यादव, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवनीश कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता एसके मंडल व आशुतोष कुमार उपस्थित थे.
स्टेशन में लगेगा अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा
रांची. रेल यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए दक्षिण-पूर्व रेलवे के कई स्टेशनों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. 325 सीसीटीवी कैमरा रांची, खड़गपुर, मिदनापुर, आद्रा, पुरुलिया, बोकारो, मुरी, चक्रधरपुर, टाटानगर, राउरकेला व झारसुगुड़ा स्टेशन पर लगाया जायेगा. मालूम हो कि पूर्व में दक्षिण-पूर्व रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर 533 सीसीटीवी लगाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें