34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मंत्री सरयू राय ने इस्तीफे का मन बदला, राज्यपाल से मिल बतायी गड़बड़ियां

रांची : खाद्य अापूर्ति मंत्री सरयू राय ने मंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला टाल दिया है़ राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के हस्तक्षेप और चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय से गुरुवार की रात बात होने के बाद उन्होंने अपना इरादा बदल दिया है. हालांकि सरकार से उनकी दूरी बरकरार है़ संभवत: यही वजह है कि […]

रांची : खाद्य अापूर्ति मंत्री सरयू राय ने मंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला टाल दिया है़ राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के हस्तक्षेप और चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय से गुरुवार की रात बात होने के बाद उन्होंने अपना इरादा बदल दिया है. हालांकि सरकार से उनकी दूरी बरकरार है़
संभवत: यही वजह है कि शुक्रवार को उन्होंने कैबिनेट की बैठक में हिस्सा नहीं लिया़ इधर, श्री राय शुक्रवार को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से भी मिलने पहुंचे थे, लेकिन एजेंडा बदला हुआ था़ उन्होंने राज्यपाल को राज्य सरकार के कामकाज में चल रही गड़बड़ियों की जानकारी दी़
राज्यपाल से मुलाकात के बाद श्री राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पहले मैंने 28 फरवरी तक फैसला लेने की बात सार्वजनिक तौर पर कही थी़ मैंने अपनी भावना से राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी अवगत कराया था़ काफी दिनों से मन में चल रहा था़ राष्ट्रीय स्तर के नेता की ओर से बात आयी है़ चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय से बात हुई है़ उन्होंने कुछ कदम उठाये है़ं मैंने भरोसा कर के इरादा बदला है़
ऐसे भी पार्टी में अनुशासन की परंपरा और संस्कृति रही है़ श्री राय ने कहा है कि मैंने राज्यपाल को विभागीय अधिकारियों की बात बताने की कोशिश की है़ राज्यपाल राज्य की मुखिया है़ं मैंने उन्हें कई फाइल दिखायी़ मैंने उन्हें दिखाया कि किस तरह की गड़बड़ियां राज्य के अधिकारी कर रहे है़ं उन्होंने राज्यपाल से कहा कि अधिकारी सर्विस कोड के तहत नियम संगत काम नहीं कर रहे है़ं
महाधिवक्ता पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज हैं मंत्री : मंत्री सरयू राय की नाराजगी के कई मुद्दे है़ं लेकिन, वह विशेष तौर पर महाधिवक्ता को लेकर नाराज है़ं महाधिवक्ता पर कार्रवाई की बात कर रहे है़ं महाधिवक्ता के प्रयास से बार काउंसिल की ओर से श्री राय के खिलाफ निंदा का प्रस्ताव पारित किया गया था़
इसको लेकर वह सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे है़ं पहले भी श्री राय ने महाधिवक्ता के कई फैसले पर सवाल उठाया था़ उनका कहना है कि महाधिवक्ता ने कई मामलों में मजबूत तरीके से सरकार का पक्ष नहीं रखा़ इसमें उन्होंने भ्रष्टाचार की ओर भी इशारा किया था़
छह मार्च तक हो सकता है फैसला : चुनाव प्रभारी मंगल पांडेय ने श्री राय को फोन कर फैसला बदलने की बात कही है़ उन्होंने वर्तमान राजनीतिक हालात को देखते हुए फैसला बदलने का आग्रह किया है़ श्री पांडेय ने भरोसा दिलाया है कि वह संगठन की ओर से इस मामले को देखेंगे़
मंत्री की मांग पर निर्णय होगा़ प्रभारी ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी मंत्री को फैसला बदलने के लिए कहा है़ श्री पांडेय ने कहा कि फिलहाल उनकी व्यस्तता बढ़ी हुई है़ बिहार में प्रधानमंत्री व राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर व्यस्त है़ं छह मार्च तक इस मामले का सुलझाया जा सकता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें