38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : मुसलमानों को चुनाव में आबादी के हिसाब से मिले हिस्सेदारी : रूमी

रांची : मुस्लिम मजलिस उलेमा ने गुदड़ी चौक स्थित हाजी असलम बैंक्वेट हॉल में ‘हुकूक-ए-इनसानी’ विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता मुफ्ती अब्दुल्लाह अजहर ने की़ मजलिस के संरक्षक काजी उजैर ने सम्मेलन के मकसद के बारे में जानकारी दी़ उन्होंने कहा कि आज समाज हाशिए पर खड़ा है़ इसे दिशा देने की […]

रांची : मुस्लिम मजलिस उलेमा ने गुदड़ी चौक स्थित हाजी असलम बैंक्वेट हॉल में ‘हुकूक-ए-इनसानी’ विषय पर सम्मेलन का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता मुफ्ती अब्दुल्लाह अजहर ने की़ मजलिस के संरक्षक काजी उजैर ने सम्मेलन के मकसद के बारे में जानकारी दी़ उन्होंने कहा कि आज समाज हाशिए पर खड़ा है़ इसे दिशा देने की जरूरत है़ कुछ ताकतें हमें अंधेरे में रखना चाहती हैं.

मुस्लिम मजलिस मुशावरत के महासचिव खुर्शीद हसन रूमी ने कहा कि चुनाव में हमें आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी मिलनी चाहिए़ सामाजिक कार्यकर्ता आसिफ अली ने कहा कि लोकतंत्र की खूबसूरती यही है कि इसमें सब तरह के फूल खिले़ं संविधान में दिये गये अधिकारों का अनुपालन होना चाहिए़

चुनाव में हमारे लोगों की भागीदारी शत-प्रतिशत हो, इसका प्रयास किया जाये़ शहर काजी कारी जान मोहम्मद रिजवी ने कहा कि मुसलमानों का एक बड़ा सम्मेलन होना चाहिए, जिसका पैगाम झारखंड के मुसलमानों की तकदीर बदलने वाला हो़ सलाउद्दीन उर्फ संजू ने कहा कि हमारी आवाज विधानसभा में कैसे पहुंचे, इस पर सोचने की जरूरत है़

सम्मेलन को आजम अहमद, प्रभाकर तिर्की, मौलाना उमर फारूक व कारी रिजवान ने भी संबोधित किया़ मौके पर हाजी माशूक, हाफिज जहांगीर, अब्दुल मन्नान, अकरम नियाज, मोहम्मद शकील, हाजी सरवर, मंजर मुजीबी सहित कई लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें