28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : पिस्का रेल ओवरब्रिज के टेंडर खोलने की तिथि छठी बार बढ़ी

अगस्त 2018 में ही होना था टेंडर फाइनल, अब 16 अप्रैल को खोला जायेगा रांची : रांची-गुमला मार्ग (एनएच-23) पर पिस्का रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का टेंडर खोलने की तिथि छठी बार बढ़ायी गयी है. अब इसका टेंडर 12 फरवरी को भी फाइनल नहीं होगा, बल्कि 16 अप्रैल को टेंडर खोला जायेगा. इसकी तिथि अगस्त 2018 […]

अगस्त 2018 में ही होना था टेंडर फाइनल, अब 16 अप्रैल को खोला जायेगा
रांची : रांची-गुमला मार्ग (एनएच-23) पर पिस्का रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का टेंडर खोलने की तिथि छठी बार बढ़ायी गयी है. अब इसका टेंडर 12 फरवरी को भी फाइनल नहीं होगा, बल्कि 16 अप्रैल को टेंडर खोला जायेगा. इसकी तिथि अगस्त 2018 से ही लगातार बढ़ायी जा रही है. किसी न किसी कारण से टेंडर नहीं खुल पा रहा है. इस तरह अब इसका काम शुरू होने में और विलंब होगा.
जानकारी के मुताबिक, इस आरओबी का निर्माण करीब 29.60 करोड़ की लागत से होना है. रांची-गुमला मार्ग पर यह एकमात्र आरओबी है. इससे होकर लोहरदगा लाइन की ट्रेन गुजरती है. आरओबी के नहीं बनने से राहगीरों को रेलवे लाइन क्राॅस करके आना-जाना पड़ रहा है.
कब-कब बढ़ी तिथि
सबसे पहले सात अगस्त 2018 को इसका टेंडर ओपेन करना था, लेकिन तिथि बढ़ा कर 10 सितंबर कर दी गयी थी. इसके बाद फिर तिथि बढ़ा कर नौ अक्तूबर, फिर 11 दिसंबर और उसके बाद 12 फरवरी की गयी. अब इसे बढ़ा कर 16 अप्रैल किया गया है.
आठ साल पहले शुरू हुआ था काम
इसका काम आठ साल पहले शुरू हुआ था. तब इस सड़क को एनएचएआइ ने अपने अधीन नहीं लिया था. निर्माण के नाम पर दोनों तरफ पिलर बनाये गये. इसके बाद काम अधूरा रह गया. आज तक दोनों पिलर ऐसे ही खड़े हैं. बाद में इस सड़क को एनएचएआइ ने अपने अधीन ले लिया. इसके बाद इसके निर्माण की दिशा में कार्रवाई की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें