29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : यूपी में चल रहे ऑपरेशनल कार्य के कारण रद्द रहेंगी कई ट्रेनें

रांची : उत्तर प्रदेश में रेलवे लाइन में विभिन्न जगहों पर ऑपरेशनल कार्य होने के कारण कई ट्रेनें 31 मार्च तक रद्द रहेंगी या उनका मार्ग परिवर्तित किया गया है. जो ट्रेनें 31 मार्च तक बुधवार और शनिवार को रद्द रहेंगी, उनमें झारसुगुड़ा-हटिया पैसेंजर (58162), झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू पैसेंजर (68030), हटिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर (58161), राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर […]

रांची : उत्तर प्रदेश में रेलवे लाइन में विभिन्न जगहों पर ऑपरेशनल कार्य होने के कारण कई ट्रेनें 31 मार्च तक रद्द रहेंगी या उनका मार्ग परिवर्तित किया गया है. जो ट्रेनें 31 मार्च तक बुधवार और शनिवार को रद्द रहेंगी, उनमें झारसुगुड़ा-हटिया पैसेंजर (58162), झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू पैसेंजर (68030), हटिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर (58161), राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर (68029) शामिल है. जो ट्रेन 31 मार्च तक हर मंगलवार व शुक्रवार को रद्द रहेगी, उसमें टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन (58113) शामिल है.
31 मार्च तक ये ट्रेनें बदले समय पर चलेंगी (बुधवार व शनिवार) : – ट्रेन संख्या 18101 टाटानगर-जम्मूतवरी एक्सप्रेस, जो दोपहर 2.50 बजे खुलती है, वह शाम 6.50 बजे खुलेगी.
– ट्रेन संख्या 18310 जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस, जो मुरी से सुबह 8.10 बजे खुलती है, वह दोपहर 12.40 बजे खुलेगी. – ट्रेन संख्या 18107 राउरकेला-कोरापुर एक्सप्रेस, जो राउरकेला से शाम 6.10 बजे खुलती है, वह शाम 7.20 बजे खुलेगी. – ट्रेन संख्या 18189 टाटानगर-अलपुंजा एक्सप्रेस, जो टाटानगर से 3.30 बजे खुलती है, वह शाम 4.40 बजे खुलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें