33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

ओरमांझी : सफल बच्चे जिलास्तरीय समागम में होंगे शामिल

ओरमांझी : बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पठन-पाठन के साथ-साथ राष्ट्रीय भावना व संस्कृति आधारित गतिविधियों में जागृति लाने के उद्देश्य से शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र चकला ओरमांझी में बाल समागम का आयोजन किया गया. मौके पर वर्ग तृतीय से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच बाल समागम से संबंधित राष्ट्रीय भावना, सांस्कृतिक […]

ओरमांझी : बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पठन-पाठन के साथ-साथ राष्ट्रीय भावना व संस्कृति आधारित गतिविधियों में जागृति लाने के उद्देश्य से शनिवार को प्रखंड संसाधन केंद्र चकला ओरमांझी में बाल समागम का आयोजन किया गया. मौके पर वर्ग तृतीय से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच बाल समागम से संबंधित राष्ट्रीय भावना, सांस्कृतिक समूह गीत, आत्मरक्षा प्रदर्शनी, विज्ञान प्रदर्शनी, वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन रांची सांसद रामटहल चौधरी ने दीप जला कर किया. अध्यक्षता प्रखंड बीइओ माला कुमारी ने की. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वीतीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया. मौके पर कार्यक्रम में प्रभारी प्रमुख जयगोबिंद साहू, जिप सदस्य सरिता देवी, मुखिया वीना देवी, मानकी राजेंद्र शाही,अंजित कुमार, राजधाम साहू आदि उपस्थित थे.
अनगड़ा : प्रखंड मुख्यालय मैदान में शनिवार को बाल समागम का आयोजन किया गया. मौके पर वाद विवाद, चित्रांकन, विज्ञान प्रदर्शनी, गायन, नृत्य, भाषण, नाटक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी.
विज्ञान प्रदर्शनी में एसएस प्लस टू विद्यालय चिलदाग के छात्र प्रेमनाथ महतो को प्रथम पुरस्कार मिला. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख अनिता गाड़ी व बीइइओ अमंदा कुमारी ने किया. पुरस्कारों का वितरण जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने किया. मौके पर बीपीओ पंकज कुमार, कमला एक्का, अवनिंद्र कुमार, पंसस उमावती देवी, सुलोचना देवी, हरेकृष्णा चौधरी, भीम सिंह मुंडा, मदन स्वांसी, गोवर्धन महतो, उमेश शर्मा, सगुना तिर्की, रामनरेश, देवनारायण, पंकज कुमार, रश्मि, सोनी अधिकारी, रूपा रानी, ललिता कुमारी, अमिता कुमारी आदि उपस्थित थे.
मांडर. प्रखंड संसाधन केंद्र सोसई आश्रम में शनिवार को प्रखंडस्तरीय बाल समागम का आयोजन किया गया. इसमें प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में बाल समागम में चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस अवसर पर कक्षा तीन से 12 तक के छात्र-छात्राओं के बीच निबंध, चित्रांकन, क्विज, वाद विवाद, हैंडराइटिंग, गीत संगीत, नाटक, विज्ञान प्रदर्शनी व आत्मरक्षा को लेकर प्रतियोगिता हुई.
जिसमें पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागियों को प्रमुख अनिता देवी, बीइइओ राकेश रंजन, प्रधानाध्यापक विभाकर मिश्रा, मो इकबाल व अल्बर्ट खलखो ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया. उन्होंने बताया कि चयनित बच्चे जिलास्तरीय बाल समागम में शामिल होंगे. संचालन मो ताहिर ने किया. मौके पर कमलेश गुप्ता, शीला कुमारी, जलील अंसारी, साधु लाल, गौतम सिंह, मोजम्मिल अंसारी, गुलाम सरवर, जोसेफ टोप्पो आदि मौजूद थे.
पिस्कानगड़ी. प्रखंड संसाधन केंद्र राजकीय मवि टिकराटोली में शनिवार को प्रखंड स्तरीय बाल समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि केदार महतो, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी , नारो मुखिया पंचम प्रेम किस्पोट्टा व पंचायत समिति सदस्य रमेश्वर महतो ने किया.
इस दौरान स्कूली बच्चों के लिए चित्रांकन, समूह गीत, क्विज, वाद-विवाद, आत्म रक्षा प्रदर्शनी, समूह नृत्य आदि का आयोजन किया गया. सफल बच्चों को अतिथियों पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर प्रखंड कार्यक्रम प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सुमित कुमार, संकुल संसाधन के रजनीकांत, मोहम्मद जिलानी, वेद प्रकाश, मोहम्मद ऐनुल हक, रिजवान हुसैन, बगडू मुंडा, अंजू टोपनो, शशिकांत महतो आदि मौजूद थे.
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें