34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बजट सत्र : ढाई साल बाद चली विधानसभा, पहली पाली में सदन की कार्यवाही आधे घंटे बढ़ायी गयी

रांची : बजट सत्र का दूसर दिन महत्वपूर्ण रहा़ लंबे अरसे के बाद सदन की कार्यवाही चली़ ढाई साल बाद सदन में प्रश्नकाल चला़ वर्ष 2016 के शीतकालीन सत्र से कार्यवाही बाधित थी़ ढाई साल बाद विधायक मिजाज में दिखे़ विधायकों ने बहस किया, जनता के सवाल उठे़ जनता के सवालों पर पक्ष-विपक्ष का दायरा […]

रांची : बजट सत्र का दूसर दिन महत्वपूर्ण रहा़ लंबे अरसे के बाद सदन की कार्यवाही चली़ ढाई साल बाद सदन में प्रश्नकाल चला़ वर्ष 2016 के शीतकालीन सत्र से कार्यवाही बाधित थी़ ढाई साल बाद विधायक मिजाज में दिखे़ विधायकों ने बहस किया, जनता के सवाल उठे़ जनता के सवालों पर पक्ष-विपक्ष का दायरा भी टूटा़ सवालों पर सरकार से जवाब मांगे गये़
पक्ष-विपक्ष से अफसरों पर कार्रवाई की मांग हुई, तो सरकार ने भी समय सीमा दी. स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा: सदन नहीं चल रहा था, तो सब यूूं ही थे़ सदन चलेगा, तो अफसर भी टाइट हो जायेंगे़ स्टीफन मरांडी ने तो सवालों के जवाब विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराये जाने पर कहा कि ये लोग समझ रहे थे कि ऐसे ही चलेगा़ हम लोग सब हो-हल्ला में पार कर लेंगे़
राज्य में अफसर ढीले पड़ गये है़ं सिस्टम इस तरह से काम नहीं कर सकता है़ समय सीमा बढ़ाने से नाराज थे कुछ विधायक: शुक्रवार काे सदन में ध्यानाकर्षण के कई सवालों का जवाब विभाग की आेर से नहीं आया था़ इसको लेकर स्पीकर खिन्न दिखे़ वहीं,बाद में संसदीय कार्यमंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने बताया कि कुछ सवालों के जवाब आ गये है़ं
पहली पाली में सदन की कार्यवाही आधे घंटे बढ़ायी गयी़ शुक्रवार को जुम्मा होने की वजह से कार्यवाही 12़ 30 बजे तक ही निर्धारित थी़ स्पीकर ने देखा कि प्रश्नकाल चल रहा है, कुछ ध्यानाकर्षण छूट रहे हैं, तो उन्होंने एक बजे तक कार्यवाही चलाने की बात कही़ उन्होंने विधायकों से कहा कि जिन्हें नमाज पढ़ना है, जा सकते है़ं
उधर झामुमो और कांग्रेस के विधायक नाराज हुए कि जुम्मा के दिन कार्यवाही की समय सीमा क्यों बढ़ायी गयी़ विधायक स्टीफन मरांडी के साथ झामुमो के सभी विधायक चले गये़ विपक्ष की ओर से कांग्रेस के सुखदेव भगत व झामुमो के कुणाल षाड़ंगी बैठे थे़ स्पीकर ने षाड़ंगी से कहा भी कि आप पार्टी लाइन से अलग हट कर सदन में बैठे हैं, अच्छी बात है़
इस पर कुणाल षाड़ंगी का कहना था कि उनका ध्यानाकर्षण के तहत एक प्रश्न है, इसलिए बैठा हू़ं जिस इलाके का सवाल है, वहां अल्पसंख्यक भी रहते है़ं
जाइये, इ सब करने से वोट नहीं मिलेगा
इसी बीच पहली पाली में आधे घंटे कार्यवाही बढ़ाने पर झामुमो और कांग्रेस के विधायक नाराज हो कर सदन से निकल गये़ इस पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने चुटकी भी ली़
विरंची नारायण ने कहा
इ सब करने से वोट नहीं मिलेगा़ दाढ़ी भी बढ़ानी होगी. वहीं, झामुमो के विधायकों का कहना था कि जब नियम है, तो उसका पालन होना चाहिए़ जुम्मा के दिन आधे घंटे पहले कार्यवाही खत्म करने की परंपरा है़
विधानसभा चली तो, जनता के सवाल आये
सदन में प्लस टू में बाहरी लोगों को बहाल किये जाने का मामला उठा़ स्पीकर ने कहा : खुद देखेंगे, इस मामले में सरकार से बात करेंगे़ वहीं एनएच पर काम कर रही एजेंसियों को 31 मार्च तक सरकार ने समय दिया, काम में देर करने वालों पर कार्रवाई होगी़
आयुष्मान भारत योजना में गरीबों के इलाज का मामला उठा
सदन में आयुष्मान भारत योजना के तहत असाध्य बीमारियों के लिए गरीबों को पैसे नहीं मिलने का मामला उठा़ सत्ता पक्ष के विधायक फूलचंद मंडल ने यह मामला उठाया़ इसमें पक्ष-विपक्ष के विधायक एक साथ आये़ विधायकों का कहना था कि गरीबों का इलाज पैसे के अभाव में नहीं हो रहा है़
मुख्यमंत्री असाध्य रोग के तहत मिलने वाली मदद भी रोक दी गयी है़ विभागीय मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी का कहना था कि पैसे का प्रावधान किया जा रहा है़ पैसे की कमी नहीं होने दी जायेगी़
विस्थापितों का मुद्दा उठा, पक्ष-विपक्ष ने विस्थापन आयोग की मांग रखी
सत्ता पक्ष के विधायक विरंची नारायण व ढुल्लू महतो ने अलग-अलग मामला उठाते हुए विस्थापितों की समस्या बतायी़ विरंची नारायण ने विस्थापन आयोग की मांग रखी़
सरकार की ओर से अमर बाउरी ने कहा कि सरकार की कमेटी को काम करने दे़ं सरकार विस्थापितों को न्याय दिलायेगी़ मालिकाना हक दिया जा रहा है़ सुखदेव भगत ने जेपीएससी मुख्य परीक्षा को स्थगित करने की मांग रखी़
कार्रवाई भी हुई
31 जनवरी तक डुमरी के सीओ हटेंगे़ जनसंवाद में भी मुख्यमंत्री ने सीओ हटाने व संपत्ति जांच करने का दिया था निर्देश़ सदन में झामुमो विधायक जगन्नाथ महतो ने सीओ को अब तक नहीं हटाये जाने का मामला उठाया़ इस पर अमर बाउरी ने कहा कि वह चुनाव आयोग का काम देख रहे है़ं इसलिए रोक लगी है़ 31 जनवरी तक हटा देंगे
सोनाहातू के तत्कालीन सीओ आलोक कुमार पर भी कार्रवाई होगी़ गलत बंदोबस्ती रद्द होगी़
डॉक्टरों की कमी नियुक्ति होते ही पदास्थापित किये जायेंगे़ स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने बगोदर विधायक नागेंद्र महतो के सवाल पर जवाब दिया़
नोंक-झोंक भी हुई मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी व सत्ता पक्ष के विधायक राधाकृष्ण किशोर एक दूसरे से उलझे़ मंत्री ने कहा : किशोर मंत्री बनने के लिए अकबकाये है़ं वहीं विधायक श्री किशोर ने कहा कि प्रश्न पूछने से कोई मंत्री नहीं बन जाता है़
कौन है संजय अग्रवाल व पाटील कंस्ट्रक्शन
एनएच के निर्माण में कोताही पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने ही सरकार को घेरा़ दो कंपनियों (संजय अग्रवाल व पाटील कंस्ट्रक्शन) पर राधाकृष्ण किशोर, भानु प्रताप शाही, स्टीफन मरांडी सहित कई लोगों ने सवाल उठाये़ वहीं शून्य काल के माध्यम से विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र व राज्य के सवाल उठाये़.
सरकार की बड़ी घोषणा,शहरों में गोचर भूमि चिह्नित होगी
शहरी क्षेत्र में गोचर भूमि चिह्नित कर उसकी प्रकृति बदली जायेगी़ विधायक अमित मंडल ने मामला उठाया कि गोड्डा में गोचर की भूमि पर काम नहीं हो रहा है़ इससे जमीन के अभाव में शहरी योजना प्रभावित हो रही है़ दूसरे क्षेत्रों में भी यह समस्या है़ सरकार सभी उपायुक्तों को निर्देश दे कर ऐसी भूमि चिह्नित करे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें