34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : रांची में साइकिल शेयरिंग के लिए तारीख पर तारीख

रांची : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजधानी रांची में पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम शुरू होना है. लेकिन अब तक इस योजना को शुरू करने के लिए केवल तारीख पर तारीख दी जा रही है. यानी अब तक यह योजना धरातल पर नहीं उतर पायी है. जबकि, मई 2018 में ही इसे शुरू होना था. […]

रांची : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजधानी रांची में पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम शुरू होना है. लेकिन अब तक इस योजना को शुरू करने के लिए केवल तारीख पर तारीख दी जा रही है.
यानी अब तक यह योजना धरातल पर नहीं उतर पायी है. जबकि, मई 2018 में ही इसे शुरू होना था. फिर दिसंबर 2018 में आरंभ करने की तिथि दी गयी. अब कहा जा रहा है कि फरवरी के बाद ही संभव है.
दूसरी ओर स्थिति यह है कि शहर में जगह-जगह बनाये गये साइकिल डॉक(स्टैंड) पर लगे पेबर ब्लॉक भी उखड़ने लगे हैं. गौरतलब है कि पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम को शुरू करने के लिए राजधानी में करीब 70 जगहों पर साइकिल डॉक बनाये जा चुके हैं.
जर्मनी से आयी साइकिल चल रहा असेंबलिंग का काम
रांची में साइकिल शेयरिंग के लिए काम कर रही कंपनी चार्टर्ड स्पीड प्राइवेट लिमिटेड के अॉपरेशन मैनेजर शशिरंजन ने बताया कि जर्मनी से 600 साइकिल के पार्ट्स आ गये हैं. साइकिल की असेंबलिंग का काम चल रहा है.
साइकिल डॉक में एडवर्टिजमेंट पैनल लगाये जा रहे हैं. ताकि कंपनियां यहां अपना प्रचार भी कर सकेंगी. जल्द ही रांची में साइकिल शेयरिंग शुरू हो जायेगी.
यह है पूरी योजना
रांची में 11.50 वर्ग किमी साइकिल की सवारी की जा सकेगी. जिसके लिए 120 साइकिल स्टेशन बनाये जाने हैं. लगभग 1200 साइकिल इन स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे. ये स्टेशन कांके रोड, धुर्वा, हरमू बाइपास रोड, रातू रोड चौक, बरियातू रोड, रिम्स, बूटी मोड़, दीपाटोली, कोकर चौक, लालपुर, सर्कुलर रोड, कांटाटोली, बहूबाजार, स्टेशन रोड, पुरुलिया रोड, सुजाता चौक, डोरंडा व हिनू में बनेंगे. हर 200 मीटर पर एक साइकिल स्टेशन बनेगा.
यानी यदि आप कहीं से साइकिल भाड़े पर लेते हैं, तो गंतव्य तक पहुंचने के बाद नजदीक के साइकिल स्टैंड में उसे छोड़ देना होगा. एक घंटे के लिए पांच रुपये किराये पर साइकिल उपलब्ध होगी. साइकिल इस्तेमाल करने वालों के लिए एक हजार रुपये में मेंबरशिप कार्ड मिलेगा. इसके बाद ही साइकिल का इस्तेमाल किया जा सकता है.
यहां बन चुके हैं डॉक
चांदनी चौक, सीएमपीडीआइ, रिलायंस मार्ट, प्रेमसंस मोटर, सिदो-कान्हू पार्क, इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीस, रांची कॉलेज, मोरहाबादी ग्राउंड, टीआरआइ, निगम पार्क रांची कॉलेज रोड, चिल्ड्रन पार्क मोरहाबादी, नक्षत्र वन, जाकिर हुसैन पार्क, रेडियम रोड, आइआइएम कांके रोड, पंचवटी प्लाजा कचहरी रोड, रांची नगर निगम रांची विश्वविद्यालय, शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक, हनुमान मंदिर मेन रोड, अंजुमन प्लाजा, एकरा मस्जिद, जी एल चर्च, हाई स्ट्रीट मेन रोड, रोस्पा टावर, सुजाता चौक, बिग बाजार, जेल मोड़ लाइन टैंक रोड, रांची वीमेंस कॉलेज सर्कुलर रोड, वुडलैंड शो रूम सर्कुलर रोड, पुरुलिया रोड, सतं बरनवास अस्पताल चर्च रोड, बहूबाजार चौक, अमरावती कंपलेक्स लालपुर चौक, संत गुदरी चौक, विक्रांत चौक चर्च रोड, एसआरएस पुरुलिया रोड, केएफ मुंडा चौक, सिटी सेंटर क्लब रोड, दुर्गा मंदिर रातू रोड, न्यू मार्केट रातू रोड, जज कॉलोनी, क्राॅसवर्ड सर्कुलर रोड, करमटोली चौक, रिलायंस फ्रेश टैगोर हिल रोड, रिम्स, गवर्मेंट हाइस्कूल बरियातू रोड, भास्कर कॉम्प्लेक्स मोरहाबादी रोड, टैगोर हिल, कोकर बिजली अॉफिस, एसएन यादव रोड, डोरंडा बाजार, डोरंडा मोड़, राजेंद्र चौक, झारखंड हाइकोर्ट, टॉपलिंक टोयटा व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें