34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : झारक्राफ्ट की पूर्व सीइओ रेणु गोपीनाथ से जुड़ी तीन कंपनियों की मान्यता समाप्त

रांची : भारत सरकार (मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर) ने झारक्राफ्ट की पूर्व सीइओ रेणु गोपीनाथ से जुड़ी तीन कंपनियों की मान्यता समाप्त कर दी है. इसमें ओयर बिजनेस सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, इकोटेक एंटीकोट प्राइवेट लिमिटेड और जीआरके फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शामिल है. मंत्रालय ने रेणु गोपीनाथ के डायरेक्टर आइडेंटिफिकेशन नंबर (डिन) को भी निष्क्रिय […]

रांची : भारत सरकार (मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर) ने झारक्राफ्ट की पूर्व सीइओ रेणु गोपीनाथ से जुड़ी तीन कंपनियों की मान्यता समाप्त कर दी है. इसमें ओयर बिजनेस सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, इकोटेक एंटीकोट प्राइवेट लिमिटेड और जीआरके फूड्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी शामिल है.
मंत्रालय ने रेणु गोपीनाथ के डायरेक्टर आइडेंटिफिकेशन नंबर (डिन) को भी निष्क्रिय कर दिया है.
मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर द्वारा किसी कंपनी की मान्यता रद्द करने के कई कारण हैं. इसमें संबंधित कंपनी का अपने बताये गये पते पर नहीं होना, समय पर रिटर्न दाखिल नहीं करना और एजीएम नहीं होना है.
मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर के आंकड़ों के अनुसार, ओयर बिजनेस सोल्यूशन नामक कंपनी का निबंधन नवंबर 2009 में कराया गया था. कंपनी का रजिस्ट्रेशन नंबर 051456 था.
इसका मुख्यालय बेंगलुरु में था. कंपनी का पता 65, श्री स्कंदा निवास, आइटीआइ लेआउट- ए, नारायण पुरा, दूरवाणी नगर था. इस कंपनी के माध्यम से कानूनी, अकाउंटिंग, बुक किपिंग, टैक्स कंसल्टेंसी और मार्केट रिसर्च सहित दूसरे काम किये जाते थे. मंत्रालय ने इस कंपनी की मान्यता समाप्त कर दी है.
रेणु गोपीनाथ से जुड़ी दूसरी कंपनी इकोटेक एंटीकोट प्राइवेट लिमिटेड है. इस कंपनी का रजिस्ट्रेशन दिसंबर 2011 में हुआ था. रजिस्ट्रेशन नंबर 068106 था. अहमदाबाद में निबंधित कराये गये इस कंपनी में रेणु गोपीनाथ निदेशक थीं. इस कंपनी का पता 6- एमी पार्क बैंग्लो, विभूषा बंगला के पास बताया गया था.
गुजरात में निबंधित इस कंपनी के माध्यम से विशेष स्टोर के माध्यम से नये उत्पादों की बिक्री का काम दिखाया गया था. मंत्रालय ने इस कंपनी की मान्यता भी समाप्त कर दी है.
तीसरी कंपनी केरल के पता पर निबंधित करायी गयी थी. जीआरके फूड्स प्राइवेट लिमिटेड नामक इस कंपनी का निबंधन जुलाई 2009 में कराया गया था. केरल के एर्नाकुलम में निबंधित इस कंपनी का निबंधन संख्या 024537 था. कंपनी का काम खाद्य सामग्री का उत्पादन करना बताया गया था.
रेणु गोपीनाथ इस कंपनी में भी निदेशक थीं. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, उनकी डायरेक्टर आइडेंटिफिकेशन नंबर 02671322 था. मंत्रालय ने उनके डिन को निष्क्रिय कर दिया है. उन्होंने डीआइआर-3 केवाइसी नहीं भरा था.

इनकी मान्यता हुई समाप्त
ओयर बिजनेस सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, इकोटेक एंटीकोट प्राइवेट लिमिटेड व जीआरके फूड्स प्रालि
मान्यता समाप्त के कारण
कंपनी का अपने बताये गये पते पर नहीं होना, समय पर रिटर्न दाखिल नहीं करना और एजीएम नहीं होना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें