25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : आयुष निदेश्क डॉ नुमान अहमद को दी गयी विदाई

रांची : आरसीएच परिसर स्थित आयुष निदेशालय सभागार में रविवार को आयुष निदेशक डॉ अब्दुल नुमान अहमद को विदाई दी गयी. उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमेें मुख्य अतिथि के रूप में कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम शामिल हुए. उन्होंने कहा कि डॉ नुमान अहमद अपने कार्यकाल में अलग […]

रांची : आरसीएच परिसर स्थित आयुष निदेशालय सभागार में रविवार को आयुष निदेशक डॉ अब्दुल नुमान अहमद को विदाई दी गयी. उनके सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमेें मुख्य अतिथि के रूप में कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम शामिल हुए. उन्होंने कहा कि डॉ नुमान अहमद अपने कार्यकाल में अलग ही छवि बनायी जो अनुकरणीय है.
झारखंड राज्य आयुष परामर्शदातृ समिति के प्रवक्ता डॉ अरविंद ने कहा कि बिहार में आयुष चिकित्सकों की सेवानृवति 67 वर्ष की है, लेकिन राज्य में 60 वर्ष अवकाश प्राप्त हो जा रहे हैं. वहीं बिहार सहित लगभग सभी प्रदेशों में आयुष चिकित्सकों का ग्रेड पे 5,400 है, जबकि झारखंड में आज भी 4,200 पर कार्यरत हैं.
उन्होंने कहा कि डॉ नुमान अहमद बेहद सरल, सहज स्वभाव के अधिकारी हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के संयुक्त सचिव सुधीर कुमार रंजन ने की. संचालन डॉ अमरेंद्र ने किया. वहीं, धन्यवाद ज्ञापन उपनिदेशक डॉ मीरा चौधरी ने किया. मौके पर आयुष चिकित्सक, कर्मचारी व गैर सरकारी चिकित्सक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें