29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पिस्कानगड़ी : नगड़ी में पांच स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र खुलेंगे

पिस्कानगड़ी : केसारो ग्राम में महिला संकुल कार्यालय का उद्घाटन व टैब वितरण समारोह का आयोजन हुआ. मौके पर हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही हैं. प्रधानमंत्री की सोच है कि महिलाएं सशक्त होंगी, तो गांव, समाज व राज्य सशक्त […]

पिस्कानगड़ी : केसारो ग्राम में महिला संकुल कार्यालय का उद्घाटन व टैब वितरण समारोह का आयोजन हुआ. मौके पर हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार कई योजनाएं चला रही हैं.
प्रधानमंत्री की सोच है कि महिलाएं सशक्त होंगी, तो गांव, समाज व राज्य सशक्त होगा. उन्होंने बताया कि नगड़ी प्रखंड में दो वर्षों से जेएसपीएल गांवों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है. विधायक ने कहा कि शीघ्र ही नगड़ी प्रखंड में पांच जगहों पर स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र खोला जायेगा.
जहां चूड़ी, अगरबत्ती व कंबल बनाने सहित अन्य प्रशिक्षण दिये जायेंगे. सांसद प्रतिनिधि केदार महतो ने क्षेत्र के विकास के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का आह्वान किया. समारोह में नगड़ी व नारो पंचायत की आजीविका सखी मंडल की सदस्यों के बीच 47 टैब का वितरण किया गया. संचालन सुषमा कुमारी व रीता तिर्की तथा धन्यवाद ज्ञापन सुनील कच्छप ने किया.
मौके पर रेणु देवी, लक्ष्मी देवी, फुल मनी तिर्की, मनीषा कुमारी, प्रिया देवी, मनीषा तिर्की, मालती देवी, आरती देवी, मंजू देवी, जेम्स बांड खलखो, विनोद केसरी ,गुड्डू, सुनील कच्छप, सूरज कच्छप, दिलीप तिर्की, संजय राय, सोमा उरांव,कृष्णा सहित महिलाएं उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें