29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : जॉब मेला चार व पांच को खेलगांव में

उच्च, तकनीकी व कौशल विकास विभाग की ओर से किया जा रहा आयोजन रांची : उच्च, तकनीकी व कौशल विकास विभाग की ओर से दो दिवसीय जॉब मेला चार जनवरी से खेलगांव के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में लगाया जा रहा है. सुबह 10 से शाम चार बजे से मेला लगेगा. इसमें वर्ष 2017 व […]

उच्च, तकनीकी व कौशल विकास विभाग की ओर से किया जा रहा आयोजन
रांची : उच्च, तकनीकी व कौशल विकास विभाग की ओर से दो दिवसीय जॉब मेला चार जनवरी से खेलगांव के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में लगाया जा रहा है. सुबह 10 से शाम चार बजे से मेला लगेगा. इसमें वर्ष 2017 व 2018 में उत्तीर्ण तथा सत्र 2018-19 के फाइनल इयर में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं.
चार जनवरी को मेले में सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इसीइ, इइइ, सीएसइ, सीएस, आइटी, अॉटोमोबाइल, मैट्रोलॉजी आदि में डिप्लोमा उत्तीर्ण व फाइनल इयर में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं. वहीं पांच जनवरी को सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इसीइ, इइइ, सीएसइ, सीएस, आइटी, अॉटोमोबाइल आदि विभाग में बीटेक/बीइ सहित पीजीडीएम व एमबीए उत्तीर्ण व फाइनल इयर में अध्ययनरत विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं. जॉब मेला में 16 से अधिक कंपनियां हिस्सा ले रही हैं.
इच्छुक विद्यार्थी को बायोडाटा, सभी अंक पत्र व शैक्षणिक प्रमाण पत्र की स्वहस्ताक्षरित छाया प्रति व पासपोर्ट साइज कलर फोटो पांच प्रति में लाना है. इसके अलावा मेला में शामिल होने के लिए अॉनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. इच्छुक विद्यार्थी हेल्पलाइन नंबर 7485855856 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
जॉब मेला में मुख्य रूप से ल्यूमेक्स इंडस्ट्री, राइटवे सोल्यूशन, टैलेंट विजर, पाइ इंफोकॉम, मारुति, एज ग्लोबल, लाइन कॉम, स्कोप टेलकॉम, शावसी ग्लोबल सर्विस, एयोसन टेक, एटीजी टायर, एसकेएच ग्रुप, जेबीएम ग्रुप, जय बालाजी ग्रुप, मदरसन अॉटोमोटिव एंड इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, सिक्योर मीटर/माइक्रो टर्नर कंपनी शामिल होगी. चयनित विद्यार्थियों का जॉब लोकेशन राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, ओड़िशा, दुर्गापुर, उत्तराखंड, झारखंड, बिहार, बंगाल, हिमाचल प्रदेश आदि जगह रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें