31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

11 करोड़ से होगा बुचा ओपा डैम का जीर्णोद्धार, रांची व लोहरदगा जिले की 785 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी

चान्हो : प्रखंड के बूचा ओपा डैम के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को विधायक गंगोत्री कुजूर ने किया. जल संसाधन विभाग की ओर से इस डैम के जीर्णोद्धार का कार्य 11 करोड़ 10 लाख की लागत से किया जाना है. बताया गया कि इस डैम के जीर्णोद्धार व यहां से निकलने वाली नहर के […]

चान्हो : प्रखंड के बूचा ओपा डैम के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास शुक्रवार को विधायक गंगोत्री कुजूर ने किया. जल संसाधन विभाग की ओर से इस डैम के जीर्णोद्धार का कार्य 11 करोड़ 10 लाख की लागत से किया जाना है. बताया गया कि इस डैम के जीर्णोद्धार व यहां से निकलने वाली नहर के पक्कीकरण से रांची जिले के बुचा ओपा, लुपुंगा व गणेशपुर तथा लोहरदगा जिले के चीरना, तोरांग व हनहट गांव की 785 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी.
मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सतीश कुमार, जिला 20 सूत्री सदस्य सफीक अंसारी, अजजा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी भोगेन सोरेन सहित रमेश प्रसाद, लवनाथ साही, रामलखन महली, प्रंजीत ठाकुर, सालिक राम पांडेय, सूर्यमुखी देवी, लखिया देवी, सुरेश साहू, राजू उरांव व जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार आदि मौजूद थे.
सांसद समर्थकों ने किया शिलान्यास का विरोध
इधर भाजपा कार्यकर्ताओं के एक गुट ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत की उपेक्षा के आरोप को लेकर शिलान्यास कार्यक्रम का विरोध किया. विरोध करने वाले सांसद प्रतिनिधि दीनानाथ मिश्रा, कैलाश गुप्ता, राहुल रंजन मिश्रा, दयानंद सिंह, नवल किशोर पौराणिक का कहना था कि शिलापट्ट में केंद्रीय मंत्री का नाम तो दिया गया है
लेकिन जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा उन्हें डैम के शिलान्यास की विधिवत कोई सूचना नहीं दी गयी है. कार्यकर्ता विभाग के लोगों पर स्थानीय स्तर पर भी उनके प्रतिनिधियों को कार्यक्रम की जानकारी नहीं दिये जाने का आरोप लगाते हुए शिलान्यास को दूसरे दिन करने की मांग कर रहे थे. बाद में उनके विरोध के बीच ही शिलान्यास का कार्य किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें