32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची : पुलिस को चकमा देकर भागा अपराधी गिरफ्तार

रांची : 19 दिसंबर को कोतवाली पुलिस को चकमा देकर सिविल कोर्ट से फरार अपराधी सकिंद्र वर्मा उर्फ सकिंद्र राय को काेतवाली पुलिस ने साेमवार को गिरफ्तार कर लिया़ एएसआइ मुकेश कुमार, अमर सिंह व सिपाही राजीव कुमार ने उसे सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के जमुना नगर स्थित किराये के मकान से गिरफ्तार किया़ सकिंद्र को […]

रांची : 19 दिसंबर को कोतवाली पुलिस को चकमा देकर सिविल कोर्ट से फरार अपराधी सकिंद्र वर्मा उर्फ सकिंद्र राय को काेतवाली पुलिस ने साेमवार को गिरफ्तार कर लिया़
एएसआइ मुकेश कुमार, अमर सिंह व सिपाही राजीव कुमार ने उसे सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के जमुना नगर स्थित किराये के मकान से गिरफ्तार किया़ सकिंद्र को पकड़ने के लिए कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने टीम का गठन किया था, जिसकी मॉनिटरिंग वे खुद कर रहे थे. उन्होंने बताया कि अपराधी को गिरफ्तार करनेवाली टीम को पुरस्कृत करने के लिए अनुशंसा करेंगे़
घरवालों ने भी भगा दिया : कोतवाली डीएसपी ने बताया कि जगन्नाथ अस्पताल में एक मरीज के परिजन का मोबाइल चोरी करने के आरोप में सकिंद्र वर्मा को गिरफ्तार किया गया था. उसे 19 दिसंबर को जेल भेजा जाना था़ इसी कड़ी में उसे सिविल कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया था.
इस बीच उसने हथकड़ी का रस्सा सरकाया और सिपाही मनींद्र व प्रदीप को चकमा देकर फरार हो गया और अपने मूल निवास बख्तियारपुर के खुसरोपुर चला गय. दूसरी तरफ, उसके फरार होने के बाद दोनों सिपाहियों को एसएसपी अनीश गुप्ता ने निलंबित कर दिया था़ डीएसपी ने बताया कि सकिंद्र के भागने के बाद पुलिस ने रांची मेें रहनेवाले उसके भाई व भाभी और खुसरोपुर निवासी माता-पिता पर दबाव बनाया था़ उसी दबाव के कारण उसके घरवालों ने उसे वहां से भी भगा दिया़ इसके बाद वह पुन: रांची आ गया. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया़
10 रुपये में खरीदा हेक्सा ब्लेड और काट दी हथकड़ी : सकिंद्र ने पूछताछ में बताया कि ट्रेन से गांव जाते समय उसने फुल बांह की शर्ट पहन रखी थी, ताकि हथकड़ी किसी को नहीं दिखे़ ट्रेन में चढ़ने से पहले उसने हार्डवेयर दुकान से दस रुपये में लोहा काटने वाला हेक्सा ब्लेड खरीदा था.
इसके बाद सफर के दौरान ट्रेन के बाथरूम में घुस कर हथकड़ी काट दी और जब ट्रेन जंगल से होकर गुजर रही थी तो मौका का फायदा उठाकर हथकड़ी को जंगल में फेंक दिया. उससे जब पूछा गया कि वह पुलिस को चकमा देकर क्यों भागा तो उसने बताया कि उसे बहुत डर लग रहा था कि जेल में उलटा लटका कर पीटा जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें