26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : नारकोटिक्स इंस्पेक्टर बन ठगी करनेवाले पांच सिपाही गये जेल

सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान पूर्व िडप्टी सीएम सुदेश महतो का हाउस गार्ड तथा स्पीकर, प्राथमिक शिक्षा निदेशक, ग्रामीण विकास के निदेशक व ज्यूडिशियल एकेडमी निदेशक के बॉडीगार्ड हैं आरोपी रांची : रातू रोड के पहाड़ी मंदिर रोड स्थित लाइफ प्लस मेडिकल स्टोर में शनिवार काे नारकोटिक्स इंस्पेक्टर बन कर 30 हजार रुपये […]

सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान
पूर्व िडप्टी सीएम सुदेश महतो का हाउस गार्ड तथा स्पीकर, प्राथमिक शिक्षा निदेशक, ग्रामीण विकास के निदेशक व ज्यूडिशियल एकेडमी निदेशक के बॉडीगार्ड हैं आरोपी
रांची : रातू रोड के पहाड़ी मंदिर रोड स्थित लाइफ प्लस मेडिकल स्टोर में शनिवार काे नारकोटिक्स इंस्पेक्टर बन कर 30 हजार रुपये की ठगी करनेवाले पांच सिपाहियों को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
उन सिपाहियों में पूर्व मुख्यमंत्री सुदेश महतो का हाउस गार्ड संजीत कुमार, विधानसभाध्यक्ष दिनेश उरांव का बाॅडीगार्ड रवि शंकर चौबे, प्राथमिक शिक्षा निदेशक का अंगरक्षक मुकेश कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के निदेशक का अंगरक्षक अानंद कुमार सिंह, ज्यूडिशियल एकेडमी निदेशक का अंगरक्षक कृष्ण मोहन सिंह शामिल है़ं
रविवार को इस मामले में सुखदेवनगर थाना में दुकान संचालक अविनाश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पूरे मामले की जांच काेतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने की़ घटना के दिन के सीसीटीवी फुटेज व स्टील फोटोग्राफी के अाधार पर इस कांड में शामिल आरोपियों का पुलिस केंद्र के दिवा कर्मचारी के माध्यम से पहचान करायी गयी.
इसमें स्पष्ट हुआ कि पांचाें सिपाहियों ने ड्यूटी पर रहते हुए इस कांड को अंजाम दिया और वादी पर नकली दवा बेचने का आरोप लगाकर भयादोहन किया़ इसके बाद 30 हजार रुपये की ठगी की़ प्रथमदृष्टया इन सभी के खिलाफ मामला सत्य पाया गया है. जांच के बाद डीएसपी ने रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी थी. इसके बाद एसएसपी ने पांचों सिपाहियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उन्हें निलंबित भी कर दिया गया है़
नकली दवा बेचने की धमकी देकर की ठगी : जानकारी के मुताबिक एक सिपाही का बेटा नशे की दवा का आदि हो गया था. इसलिए दवा दुकान वालों को सबक सिखाने के लिए पांचों सिपाही वहां गये थे.
उनलोगों ने पहले दुकान में जाकर कर्मचारी से बुखार की दवा पारासिटामॉल व खांसी के सिरप की मांग की. इसी दौरान दो व्यक्ति वरदी में व एक अन्य सिविल ड्रेस में वहां पहुंचे और कहा कि तुमलोग नकली दवा बेचते हो़ उनलोगों ने मालिक को बुलाने को कहा. जब मालिक अविनाश कुमार आये, तो नकली दवा बेचने का भय दिखाते हुए उनसे 30 हजार रुपये की इनलोगों ने ठगी कर ली़
चेंबर ने मामले को गंभीरता से लिया था : चेंबर ऑफ काॅमर्स के कॉर्डिनेशन विद एडमिनिस्ट्रेशन के चेयरमैन प्रवीण लोहिया व अन्य ने इस मामले में कार्रवाई के लिए डीजीपी व एसएसपी को आवेदन दिया था. इसके बाद एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करायी, तो मामला सामने आया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें