27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मांडर : मुड़मा व ब्रांबे पंचायत का होगा कायाकल्प

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरल मिशन प्रोग्राम के तहत 50 करोड़ की राशि स्वीकृत मांडर : मांडर प्रखंड के मुड़मा व ब्रांबे पंचायत को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरल मिशन प्रोग्राम के तहत मॉडल पंचायत के रूप मे विकसित किया जायेगा. इसके लिए केंद्र व राज्य से 50 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है. इस […]

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरल मिशन प्रोग्राम के तहत 50 करोड़ की राशि स्वीकृत
मांडर : मांडर प्रखंड के मुड़मा व ब्रांबे पंचायत को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरल मिशन प्रोग्राम के तहत मॉडल पंचायत के रूप मे विकसित किया जायेगा. इसके लिए केंद्र व राज्य से 50 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है.
इस कार्यक्रम से दोनों पंचायत में ग्रामीणों की आय वृद्धि व विकास योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने के लिए रांची डीडीसी दिव्यांशु झा ने रविवार को ब्रांबे स्थित पंचायत भवन में प्रखंड के पदाधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों के साथ बैठक की. करीब दो घंटे तक चली इस बैठक में डीडीसी ने ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठ कर उनसे खेती बारी, सब्जी उत्पादन, गो पालन व विकास योजनाओं से संबंधित जानकारी ली. उनसे आय वृद्धि व दोनों पंचायत के निवासियों के स्वावलंबन व जीवन स्तर को ऊंचा करने को लेकर आवश्यक योजना का ब्योरा लिया.
इससे पूर्व डीडीसी ने ब्रांबे पंचायत के सीटीआइ फुटबॉल मैदान, ब्रांबे साप्ताहिक हाट व सीटीआइ सहित चुंद गांव के फूटा तालाब के सौंदर्यीकरण तथा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने को लेकर मुड़मा पंचायत स्थित मुड़मा जतरा खूंटा का अवलोकन भी किया. इस दौरान ग्रामीणों की ओर से डीडीसी को 2017 में पूर्ण मनरेगा के विभिन्न कार्यों की सामग्री राशि के भुगतान को लेकर ज्ञापन भी दिया गया.
मौके पर बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, एलइओ अमिता लाल, बीपीओ विनय कुमार गुप्ता, बीआरओ अनिल खवाड़े, जेइ सोमेलाल उरांव, आशुतोष श्रीवास्तव, ब्रांबे मुखिया जयवंत तिग्गा, मुड़मा मुखिया सरस्वती देवी, उप मुखिया मोइन आलम, शंभु महली, बिरसा तिग्गा, इरशाद इमाम, संजय तिग्गा, रोशन तिग्गा, अमन कुमार, इमरोज अंसारी, तबरेज अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें