29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

खूंटी में डीजीपी कर रहे थे बैठक, 45 किमी दूर कुरुंगा में गैंगरेप का मास्टरमाइंड तिड़ू खुलेआम दे रहा था भाषण

अड़की गैंग रेप पांचवेंदिन पुलिस नहीं पहुंची घटनास्थल डीजीपी ने कहा- यह कोई इश्यू नहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बुलाये गये चार जिलों से डीएसपी डीएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में बनाया गया छह छापेमारी दल सीआरपीएफ फील्ड में टीम को देगा अंडर कवर प्रोटेक्शन रांची : खूंटी के कोचांग में पांच युवतियों […]

अड़की गैंग रेप

पांचवेंदिन
पुलिस नहीं पहुंची घटनास्थल डीजीपी ने कहा- यह कोई इश्यू नहीं
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बुलाये गये चार जिलों से डीएसपी
डीएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में बनाया गया छह छापेमारी दल
सीआरपीएफ फील्ड में टीम को देगा अंडर कवर प्रोटेक्शन
रांची : खूंटी के कोचांग में पांच युवतियों के साथ हुए गैंग रेप के मास्टरमाइंड सहित पांच आरोपियों को पुलिस अब भी नहीं पकड़ पायी है. रविवार को डीजीपी डीके पांडेय खूंटी पहुंचे. सर्किट हाउस में पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक की. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए डीजीपी ने चार जिलों के डीएसपी को खूंटी में तैनात किया. ये चारों डीएसपी पूर्व में भी खूंटी में पदस्थापित रहे हैं.
इनमें पलामू के छत्तरपुर के एसडीपीओ शंभू सिंह, धनबाद के लॉ एंड आर्डर डीएसपी मुकेश कुमार, बसिया के एसडीपीओ वचनदेव कुजूर और बगोदर के एसडीपीओ दीपक शर्मा शामिल हैं. चारों डीएसपी बैठक में भी मौजूद थे. डीएसपी रैंक के अफसरों के नेतृत्व में छह विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया है. जब यह दल छापेमारी करने निकलेगी, तो उन्हें सीआरपीएफ की ओर से अंडर कवर प्रोटेक्शन दिया जायेगा. एक ओर डीजीपी पुलिस के आलाधिकारियों के साथ खूंटी में बैठक कर रहे थे. वहीं, पुलिस जिस जॉन जोसान तिड़ू को गैंग रेप का मास्टरमाइंट वह बैठक स्थल से मात्र 45 किमी दूर कुरुंगा गांव में सैकड़ों ग्रामीणों के साथ ग्रामसभा की बैठक कर रहा था.
खूंटी में डीजीपी कर…
आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का निर्देश
उधर, बैठक में डीजीपी ने सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया, कहा : जरूरत पड़ी तो और पुलिस अधिकारी दिये जायेंगे. घटना में पीएलएफआइ उग्रवादियों के शामिल होने की बात पर उनके सफाये के लिए शीघ्र ही बड़ा अभियान छेड़ने की रणनीति तय करने को कहा. बैठक में उन्होंने पीड़िताओं के पुनर्वास आदि पर भी चर्चा की.
डीजीपी ने कहा : सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है. मुख्यमंत्री की विशेष पहल पर झारखंड में 44 महिला थानों के गठन की स्वीकृति प्राप्त हुई है. प्रत्येक अनुमंडल में एक महिला थाना होगा, जिसमें थाना प्रभारी से लेकर लेखापाल तक सभी महिलाएं होंगी. डीजीपी ने कहा : कोचांग में जनसहयोग मिलेगा, तो वहां पुलिस कैंप स्थापित किया जायेगा.
खूंटी मुख्यालय : डीजीपी की बैठक
बैठक में थे : एडीजी अभियान आरके मल्लिक, विशेष शाखा के एडीजी अनुराग गुप्ता, सीआरपीएफ आइजी संजय आनंद लाठकर, रांची रेंज डीआइजी अमोल वीणुकांत होमकर, खूंटी डीसी सूरज कुमार, एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा व अन्य.
केवड़ा पुलिस कैंप से 22 किमी दूर था तिड़ू, बलराम समद था साथ
इन तीनों को भेजा गया जेल : फादर अल्फोंस आइंद के अलावा गैंग रेप में शामिल सांडी पूर्ति व आशीष लोंगो़
पांच आरोपी गिरफ्त से दूर : पीएलएफआइ उग्रवादी नोएल सांडी पूर्ति, उग्रवादी बाजी समद उर्फ टकला, पत्थलगड़ी समर्थक जोनास मुंडू व एक नाबालिग़ के अलावा घटना का मास्टरमाइंड जॉन जोनास तिड़ू़
पीड़ित युवतियों की काउंसेलिंग शुरू
पांच युवतियों को खूंटी के डुगडुगिया स्थित सहयोग विलेज में रखा गया है. सभी काफी डरी-सहमी हैं. भविष्य को लेकर चिंतित हैं. भय, असुरक्षा व चिंता की भावना को दूर करने के लिए रविवार से उनकी काउंसेलिंग शुरू हो गयी है. काउंसेलिंग पांच सदस्यीय टीम कर रही है. इसमें सहयोग विलेज के दो व सीडब्ल्यूसी के तीन सदस्य शामिल हैं. पीड़िताओं से किसी बाहरी व्यक्ति या मीडिया से मिलने की सख्त मनाही है
निर्धारित समय में दोषियों को दिलायेंगे सजा
अधिकारियों के साथ बैठक की, क्या सब बातें हुईं?
झारखंड सरकार व माननीय मुख्यमंत्री महिलाओं की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध हैं. मुख्यमंत्री ने 44 महिला थाना बनाने की स्वीकृति दी है. प्रत्येक अनुमंडल में एक महिला थाना होगा. इसमें सभी पद पर बेटियां बहाल होंगी. बेटियां, बहनों व माताओें की सुरक्षा के लिए कटिबद्ध हैं. इसी मिशन को लेकर अफसरों के साथ यहां पर बैठक की है. योजनाओं को लागू करने के लिए उन्हें दिशा-निर्देश दिया गया है.
Qपत्थलगड़ी समर्थकों का संबंध पीएलएफआइ से भी होने की बात पुलिस कर रही है. कैसे निबटेंगे?
अभी तो जो घटना हुई है, उसकी पुलिस अनुसंधान कर रही है. जांच सही डायरेक्शन में चल रही है, मैं संतुष्ट हूं. अनुसंधान के बाद केस का स्पीडी ट्रायल कराया जायेगा. निर्धारित समय सीमा में दोषियों को सजा दिलवाना प्राथमिकता है और इसे हम पूरा करेंगे़Â बाकी
निर्धारित समय में दोषियों…
कोचांग में अब तक पुलिस नहीं पहुंची है, इस पर क्या कहेंगे?
कोचांग में हम पुलिस कैंप लगाने के लिए तैयार हैं. बर्शते वहां पर जमीन मिल जाये. फोर्स व पदाधिकारी तैयार हैं. जनसहयोग मिलेगा, तो आज कैंप लगा देंगे. पैसे की कोई दिक्कत नहीं है़
पुलिस कब जायेगी कोचांग?
आज जायेगी या कल जायेगी, यह कोई इश्यू नहीं है़ ओवलऑल सिक्यूरिटी सिनेरियो है. उसको परिवर्तित करने के लिए, इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट सेंटर, आउट पोस्ट की जरूरत होगी, वह दिया जायेगा. खूंटी के विकास के लिए सुरक्षा का वातावरण तैयार करने के लिए रेडी हैं.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आप मीटिंग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर जहां पर घटना हुई है वहां सरायकेला, चाईबासा सहित खूंटी के 20 गांव के लोग बैठक कर रहे हैं. यह सीधे-सीधे पुलिस को चुनौती नहीं है क्या?
अपने इलाके में मीटिंग करना यह एक जनतांत्रिक पद्धति है. उसको उसी रूप में देखिए़ उसको दूसरे तरह से कलर कर तूल देने की कोशिश नहीं. वे लोग इंगेज हैं. यह कोई अपराध नहीं है़
पत्थलगड़ी समर्थक हर गांव से 15 लोगों को लेकर पैरलल सेना की गठन कर रहे हैं?
अरे भाई चाय पीअ् बिस्कुट खा देखअ् ज्यादा चिंता की बात नहीं है़
कुरुंगा गांव पहुंची प्रभात खबर की टीम, तिड़ू से की बात
पुलिस ने जिस जॉन जोसान तिड़ू को घटना का मास्टरमाइंड बताया है, वह रविवार को करीब एक हजार पत्थलगड़ी समर्थकों के साथ कुरुंगा में ग्रामसभा की बैठक कर रहा था. प्रभात खबर की टीम ने उसे खोज निकाला.जोनास तिड़ू के साथ बलराम समद भी था. प्रभात खबर की टीम ने तिड़ू से लंबी बातचीत भी की.
हम नहीं, खूंटी पुलिस है मास्टरमाइंड दुष्कर्मियों को पकड़ कर देंगे फांसी
आदिवासियों की जमीन के अधिकारों के लिए लड़ रहा चर्च, शायद इसलिए सरकार पीछे पड़ी
रांची : कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस आॅफ इंडिया (सीबीसीआइ) के महासचिव बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने पत्थलगड़ी, कोचांग गैंग रेप और धर्मांतरण के आरोपों पर चर्च का पक्ष रखा़ रविवार को आर्चबिशप हाऊस में पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कैथोलिक चर्च, आदिवासियों की जमीन संबंधी अधिकारों के लिए लड़ रहा है, शायद इसलिए सरकार उसके पीछे पड़ी है़ उन्हाेंने कहा कि पत्थलगड़ी को लेकर चर्च पर कई इल्जाम लगाये जा रहे है़ं पर क्या चर्च ने इसके लिए कोई चिट्ठी जारी की है? ऐसी बातें किस आधार पर कही जा रही हैं? पत्थलगड़ी आदिवासियों की पुरानी परंपरा है़ सरकार व समाज को उनकी अच्छी परंपराओं का सम्मान करना चाहिए़
कोचांग दुष्कर्म प्रकरण में एक फादर की गिरफ्तारी के संदर्भ में उन्हाेंने कहा कि एक व्यक्ति पर नौ धाराएं लगायी गयी है़ं लगता है कुछ लोग उन्हें बाहर आने देना नहीं चाहते है़ं सीबीसीआइ ने अपनी ओर से उस मामले की जांच नहीं करायी है. पर चर्च के दो अधिवक्ता व दो सिस्टर सुपीरियर्स मामले को देख रहे है़ं
अलग धर्मकोड दिया जाये : धर्मांतरण के संदर्भ में उन्हाेंने कहा कि यह दुख की बात है कि ऐसी बातों का राजनीतिकरण किया जा रहा है़ कैथोलिक चर्च यह मांग करता है कि सरना आदिवासियों को सरना धर्मकोड दिया जाये़ जब सरकार में चीजें ठीक से नहीं चल रही हैं, तब ऐसी बातें की जाती है़ं सालों तक जब दुर्गम इलाकों में कोई नहीं जाता था, तब मिशनरी उन इलाकों में गये और मलेरिया, टीबी जैसी बीमारियों का सामना करते हुए समाज सेवा का कार्य किया़ चर्च ने क्या गलत किया है?
सरकार में चीजें ठीक नहीं चल रही, तब ऐसी बातें हाेती हैं
पत्थलगड़ी के लिए चर्च ने काेई चिट्ठी जारी नहीं की
एक व्यक्ति पर नाै धाराएं, लगता है कुछ लाेग उन्हें बाहर आने नहीं देना चाहते
चर्च ने गलत क्या किया है?
सरना आदिवासियों को सरना धर्म कोड देने की मांग करता है कैथोलिक चर्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें