38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आदिवासियों, दलितों की कीमत पर विकास मंजूर नहीं : अंजान

रांची : अखिल भारतीय किसान सभा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के क्रम में रविवार को एसडीसी सभागार, पुरुलिया रोड में विस्थापन पर राष्ट्रीय संवाद का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अंजान ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर विस्थापन किसी एक व्यक्ति की पीड़ा नहीं, […]

रांची : अखिल भारतीय किसान सभा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के क्रम में रविवार को एसडीसी सभागार, पुरुलिया रोड में विस्थापन पर राष्ट्रीय संवाद का आयोजन किया गया़ इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अंजान ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर विस्थापन किसी एक व्यक्ति की पीड़ा नहीं, बल्कि समूह व समाज की सामूहिक पीड़ा है़ इससे सिर्फ घर नहीं उजड़ता, बल्कि उजड़ने वालों की संस्कृति के साथ-साथ आर्थिक व सामाजिक तानाबाना भी समाप्त हो जाता है़ हम विकास में बाधक नहीं हैं, पर आदिवासी व दलितों की कीमत पर विकास के पक्षधर नहीं है़ं

उन्होंने कहा कि मणिपुर, ओड़िशा, मध्यप्रदेश व झारखंड में आज भी लोग पुनर्वास व मुआवजे के लिए संघर्ष कर रहे है़ं झारखंड में फील्ड फायरिंग रेंज के खिलाफ आदिवासी संघर्षरत है़ं इस विषय पर भाजपा की सरकार मौन है़ इस सरकार के रहते हुए विस्थापन की समस्या का हल संभव नहीं है़ भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि देश में भूमि अधिग्रहण कानून लागू है, फिर भी केंद्र व राज्य की सरकारें इसका उल्लंघन कर रही है़ं इसलिए झारखंड के किसान तबाह है़ं सरकार कानूनों में संशोधन कर किसानों की जमीन लूटना चाहती है़ हम सबको संघर्ष के लिए आगे बढ़ना है़
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि केंद्र और राज्य में जब तक भाजपा की सरकार रहेगी, तब तक देश के किसान तबाह होते रहेंगे़ विस्थापन और विकराल होगा़ झामुमो के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि विस्थापन ने झारखंडियों की जिंदगी तबाह की है, लेकिन अब हम सब एकजुट हो रहे हैं और आदिवासियों को विस्थापन से तबाह नहीं होने देंगे़
सेमिनार को राजद किसान प्रकोष्ठ के नेता अवधेश कुमार पाल, वासवी किड़ो, पंकज श्रीवास्तव, सुशांतो मुखर्जी, आर वेंकैया, नामदेव गावड़े , फादर स्टेन स्वामी, केडी सिंह, महेंद्र पाठक, बलदेव सिंह व नुरुल होदा सहित पांडिचेरी, राजस्थान, केरल व असम के कई नेताओं ने भी संबोधित किया.
भाजपा सरकार को हटाना होगा : जनार्दन प्रसाद
भाकपा माले के सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि यदि किसानों की जमीन बचानी है, तो इस भाजपा सरकार को हटाना होगा़ सीपीएम नेता प्रकाश विप्लव ने कहा कि खान व खनिज में किसानों को भागीदारी मिलनी चाहिए़ पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने कहा कि हम सब मिल कर सुनिश्चित करें कि पहले पुनर्वास हो, फिर विस्थापन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें