26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : रेल अधिकारियों ने किया हटिया-ओरगा खंड में सेफ्टी निरीक्षण

रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे गार्डेनरीच के मुख्य संरक्षा अधिकारी वासुदेव पांडा के नेतृत्व में रेलवे के वरीय अधिकारियों ने गुरुवार को हटिया-ओरगा खंड में सेफ्टी का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने निरीक्षण में कर्व, ब्रिज, लेवल क्रॉसिंग गेट तथा दो स्टेशन कर्रा व बानो का निरीक्षण किया. इसके अलावा हटिया में क्रू लॉबी व कोचिंग डिपो […]

रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे गार्डेनरीच के मुख्य संरक्षा अधिकारी वासुदेव पांडा के नेतृत्व में रेलवे के वरीय अधिकारियों ने गुरुवार को हटिया-ओरगा खंड में सेफ्टी का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने निरीक्षण में कर्व, ब्रिज, लेवल क्रॉसिंग गेट तथा दो स्टेशन कर्रा व बानो का निरीक्षण किया.
इसके अलावा हटिया में क्रू लॉबी व कोचिंग डिपो का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभाग के कर्मचारियों कि कार्यप्रणाली के बारे में भी जानकारी हासिल की. इस दौरान जहां भी त्रुटियां पायी गयी, उसे शीघ्र ठीक करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान मुख्य संकेत अभियंता सुदीप मुखोपध्याय, मुख्य अभियंता ट्रैक मशीन विपिन कुमार, केके पात्रो, मुख्य रोलिंग स्टॉक अभियंता एसआर सिंकू मौजूद थे.
पुरस्कृत किये गये कर्मचारी : निरीक्षण के दौरान कई रेल कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया. इसमें कर्रा के प्वाइंटमैन रवींद्र कुमार सिंह, स्टेशन प्रबंधक गोविंदपुर आशीष कुमार, स्टेशन प्रबंधक बानो नरेंद्र कुमार, गेट कीपर एचबी36 के लक्ष्मण शामिल थे. निरीक्षण में रांची मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक परिचालन विजय कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बीके सिन्हा, वरिष्ठ मंडल संकेत व दूरसंचार अभियंता वीके पटेल, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता एआर दास, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता सामान्य जैनेंद्र सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
रांची. कोटशिला-राजाबेड़ा सेक्शन में लियू के समीप भूमिगत पथ बनाये जाने के कारण दो जून को कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. यहां दोपहर 1.05 से शाम 7.05 बजे के बीच पावर ब्लॉक लिया गया है.
इस कारण रांची से बैजनाथधाम जानेवाली बैजनाथधाम एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे विलंब से खुलेगी. रांची-पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस तीन घंटे, रांची-जयनगर एक्सप्रेस सवा घंटे, बोकारो स्टील सिटी-भुवनेश्वर गरीब रथ एक घंटे, बोकारो स्टील सिटी आसनसोल मेमू तीन घंटे विलंब से खुलेगी.
इसके अलावा पटना-हटिया एक्सप्रेस, वर्द्धमान-हटिया पैसेंजर, रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर व नयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को आधे घंटे से लेकर चार घंटे तक नियत्रिंत करके चलाया जायेगा .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें