33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

अंधेरे के खिलाफ आवाज उठाने से डर रहे हैं लोग

रांची: जनवादी लेखक संघ का चौथा जिला स्तरीय सम्मेलन रविवार को मौलाना आजाद हॉल में हुआ. इस दौरान ‘अभिव्यक्ति अंधेरे में’ पर विचारगोष्ठी हई. इस मौके पर कथाकार रणेंद्र ने मुक्तिबोध की कविता ‘अंधेरे पर खौफ हावी हो चुका है’ पर चर्चा करते हुए कहा कि अब लोग आवाज उठाने से डरने लगे हैं. उन्होंने […]

रांची: जनवादी लेखक संघ का चौथा जिला स्तरीय सम्मेलन रविवार को मौलाना आजाद हॉल में हुआ. इस दौरान ‘अभिव्यक्ति अंधेरे में’ पर विचारगोष्ठी हई. इस मौके पर कथाकार रणेंद्र ने मुक्तिबोध की कविता ‘अंधेरे पर खौफ हावी हो चुका है’ पर चर्चा करते हुए कहा कि अब लोग आवाज उठाने से डरने लगे हैं.
उन्होंने कहा कि काहिरा में एक मस्जिद में सिर्फ इसलिए धमाका होता है, क्योंकि वहां सूफी नमाज पढ़ते हैं. हिंदूवादी संगठन भी इधर काफी सक्रियता से देश में भय का माहौल बना रहे हैं, जो देश को नफरत और घृणा के अंधेरे कुएं में धकेल रहा है. उन्होंने कहा कि संस्कृति और धर्म के घालमेल को रेखांकित करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि धर्म को संस्कृति का हिस्सा बनाना मूर्खता है. इससे ही देश में गड़बड़ियां फैल रही हैं. डॉ जमशेद कमर ने कहा कि आज की स्थिति चिंताजनक है. इसे लेखनी के माध्यम से दूर किया जा सकता है. मौके पर कुमार सत्येंद्र, नीरज कुमार नीर, एमजेड खान, प्रकाश विप्लव, तपस्या दास, विनय भूषण व अपराजिता ने भी अपने विचार रखे. अध्यक्षता ओपी वर्णवाल ने की
नयी जिला कार्यसमिति गठित, रेणु बने अध्यक्ष
सम्मेलन में नयी कार्यसमिति का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया. जिला समिति के अध्यक्ष रेणु प्रकाश बनाये गये. डॉ जमशेद कमर और अपराजिता मिश्रा को उपाध्यक्ष बनाया गया. एमजेड खान को सचिव व अविनाश कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया. ओपी वर्णवाल व गुफरान अशरफी को संरक्षक मनोनीत किया गया.

कविता पाठ का आयोजन
एमजेड खान ने सम्मेलन के तीसरे सत्र में कविता अंधेरे में का पाठ किया. ओपी वर्णवाल ने मुक्तिबोध की जन्मशती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और चांद का मुंह टेढ़ा का पाठ किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें