25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड : महिलाओं ने शराब दुकान बंद कराने को लेकर थाना घेरा, पुलिस ने कहा कुछ नहीं कर सकते

हल्ला बोला. महिलाओं ने 8000 पाउच शराब जब्त कर थाने को सौंपा रांची : शराब के कारण बिगड़ रहे घर के माहौल, महिलाओं के साथ मारपीट और चौपट हो रही बच्चों की पढ़ाई को लेकर गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने शराब की दुकान बंद करने की मांग को लेकर न सिर्फ हल्ला […]

हल्ला बोला. महिलाओं ने 8000 पाउच शराब जब्त कर थाने को सौंपा
रांची : शराब के कारण बिगड़ रहे घर के माहौल, महिलाओं के साथ मारपीट और चौपट हो रही बच्चों की पढ़ाई को लेकर गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने शराब की दुकान बंद करने की मांग को लेकर न सिर्फ हल्ला बोला बल्कि थाने का घेराव तक कर डाला.
इतना ही नहीं गोदाम में उतर रहे देसी शराब के 8000 पाउच को जब्त कर थाना को सौंपा. हैरत की बात तो यह थी कि जब महिलाओं ने दुकान बंद कराने की बात पुलिस से कही तो पुलिस ने अपनी लाचारी बताते हुए कहा कि सरकारी गाेदाम को पुलिस बंद नहीं करा सकती़
मिली जानकारी के मुताबिक क्लब रोड स्थित सिरम टोली में सरकारी देसी शराब की दुकान और गोदाम को बंद कराने की मांग को लेकर मुहल्ले की महिलाओं ने शाम सात बजे चुटिया थाना का घेराव किया़
गोदाम सिरमटोली में राजकीय मध्य विद्यालय से दो सौ गज की दूरी पर स्थित है, जहां एक मिनी ट्रक से शराब के पाउच उतारे जा रहे थे. उसी समय महिलाओं ने धावा बोला और लगभग 80 बोरा देसी शराब (करीब 8000 पाउच) जब्त कर थाना ले आयी़
शराब के पाउच थाने में रख कर महिलाओं ने थाने का घेराव कर हंगामा किया और पुलिस से गोदाम बंद कराने की मांग की़ महिलाओं ने कहा कि देसी शराब पीकर मुहल्ले के युवा व छात्र बर्बाद हो रहे है़ं छात्रों की पढ़ाई पर काफी असर पड़ रहा है़ इतना ही नहीं अधेड़ भी शराब का सेवन कर घर में महिलाओं के साथ मारपीट करते है़ं शराब के कारण कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं अौर कुछ परिवार टूटने के कगार पर है़ं घर की शांति भंग हो गयी है़
वरीय अफसर ही ले सकते हैं निर्णय : थाना प्रभारी
काफी देर तक हंगामा होने के बाद
चुटिया थाना के प्रभारी अनिल कर्ण ने महिलाओं की बात सुनी और उन्हें समझाया़ लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थीं बाद में महिलाओं ने शराब की दुकान बंद करने को लेकर उन्हें लिखित प्रतिवेदन दिया़ इस पर थाना प्रभारी ने कहा कि वह सरकारी गाेदाम है, जिसे पुलिस बंद नहीं करा सकती़ हालांकि प्रतिवेदन को संबंधित अधिकारियों तक भेजने की बात कही़ थाना प्रभारी ने कहा कि गोदाम बंद
करने का निर्णय संबंधित अधिकारियों को लेना है़ पुलिस को जैसा आदेश मिलेगा, वैसा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें