27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चेक बाउंस के मामलों के निष्पादन में आयी तेजी

रांची : झारखंड हाइकोर्ट की पहल के बाद राज्य की अदालतों में वर्षों से लंबित चेक बाउंसिंग के मामलों के निष्पादन में तेजी आ गयी है और पीड़ित लोगों को त्वरित न्याय मिलने लगा है. इसके लिए हाइकोर्ट ने जून 2017 में सभी जिलों के लिए टारगेट तय किया था. साथ ही पांच साल से […]

रांची : झारखंड हाइकोर्ट की पहल के बाद राज्य की अदालतों में वर्षों से लंबित चेक बाउंसिंग के मामलों के निष्पादन में तेजी आ गयी है और पीड़ित लोगों को त्वरित न्याय मिलने लगा है. इसके लिए हाइकोर्ट ने जून 2017 में सभी जिलों के लिए टारगेट तय किया था. साथ ही पांच साल से अधिक पुराने लंबित मामलों के निष्पादन का भी टारगेट तय किया था. मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए एक्टिंग चीफ जस्टिस डीएन पटेल ने दिशा-निर्देश दिया था. अदालतें टारगेट को पूरा करने में जुटी हुई हैं.
क्या है स्थिति: मिली जानकारी के अनुसार 30 जून तक पांच वर्ष से अधिक समय से लंबित 76,071 मामलों को चिह्नित किया गया था. इसमें से 35,010 मामलों को मार्च 2018 तक निष्पादित करने का लक्ष्य रखा गया. अब तक 9,500 से अधिक मामले निष्पादित हो चुके हैं. मालूम हो कि पांच साल से अधिक पुराने लंबित मामलों में सबसे ज्यादा 9,254 मामले धनबाद जिला में लंबित हैं.

वहीं राज्य की अदालतों में चेक बाउंसिंग के लंबित 19,891 मामलों को चिह्नित किया गया. 7,162 मामलों को निष्पादित करने का लक्ष्य रखा गया, जिसमें अब तक 2,100 से अधिक मामलों में फैसला सुनाया जा चुका है. उधर श्री पटेल ने कहा कि अदालतों में लंबे समय तक मामला लंबित नहीं रहना चाहिए. उसका निष्पादन जरूरी है, ताकि लोगों को जल्द न्याय मिल सके. हाइकोर्ट ने मामलों के जल्द निष्पादन की दिशा में कदम उठाया है, जिसका सकारात्मक परिणाम आने लगा है. हाइकोर्ट द्वारा लंबित व निष्पादित मामलों का प्रतिदिन जिलावार डाटा संग्रह किया जा रहा है. पूर्व में डाटा नहीं रहने के कारण लंबित मामलों की पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाती थी.

सबसे अधिक चेक बाउंस जमशेदपुर में
राज्य में सबसे अधिक जमशेदपुर में चेक बाउंस होता है. यहां की अदालत में 5476 मामले लंबित हैं. यह तस्वीर राज्य की अदालतों में चेक बाउंसिंग के लंबित 19,891 मामलों को देखने से स्पष्ट होता है.
राज्य में चेक बाउंसिंग मामलों की अद्यतन स्थिति
जिला कुल लंबित दिया गया लक्ष्य निष्पादित
बोकारो 1437 400 77
चाईबासा 139 70 38
चतरा 125 65 51
देवघर 488 250 24
धनबाद 2782 1000 225
दुमका 128 100 24
गढ़वा 19 19 02
गिरिडीह 495 250 68
गोड्डा 31 31 09
गुमला 130 90 16
हजारीबाग 1716 400 136
जमशेदपुर 5476 1500 461
जामताड़ा 38 25 21
खूंटी 17 17 10
कोडरमा 656 300 97
लातेहार 160 100 37
लोहरदगा 161 100 52
पाकुड़ 70 70 18
पलामू 385 100 49
रामगढ़ 319 160 52

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें