25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा- कांग्रेस के शासनकाल में सिखों का कत्ल-ए-आम हुआ

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि पिछले 55-60 सालों में कांग्रेस का कुशासन रहा़ पंचायत से पार्लियामेंट तक एक ही पार्टी का शासन रहा. 1971 से गरीबी हटाओ का नारा दे रहे है़ं आज भी गरीबों को न्याय देने की बात कर रहे है़ं वही नारा फिर दुहराया जा रहा है़ कांग्रेस […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि पिछले 55-60 सालों में कांग्रेस का कुशासन रहा़ पंचायत से पार्लियामेंट तक एक ही पार्टी का शासन रहा. 1971 से गरीबी हटाओ का नारा दे रहे है़ं आज भी गरीबों को न्याय देने की बात कर रहे है़ं वही नारा फिर दुहराया जा रहा है़ कांग्रेस को बताना चाहिए कि 50-60 वर्षों तक किन अमीरों को पाला-पोसा़ 1984 में देश में सिख दंगा हुआ़ कांग्रेस के शासनकाल में सिखों का कत्ल-ए-आम हुआ़ कांग्रेस के शासन में गुनहागारों को दंडित नहीं किया गया़

इनको बचाने का काम किया़ भाजपा की सरकार बनी, तो सिखों के साथ न्याय हुआ़ आज कांग्रेस को बताना चाहिए कि कौन-सा न्याय उसने सिखों के साथ किया़ मुख्यमंत्री शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों के साथ बात कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि झारखंड में राज्य की जनता 14 में से 14 सीटें एनडीए की झोली में डालेगी़
साढ़े चार वर्षों में देश व राज्य में सकारात्मक माहौल बना है़ विकास के प्रति लोगों की भूख बढ़ी है़
नरेंद्र मोदी के शासनकाल में सुशासन, पारदर्शी सरकार और गरीबों की योजना लोगों तक पहुंच रही है़ देश व प्रदेश की जनता नरेंद्र मोदी के काम से खुश है़ 2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के उम्मीदवार बने, तो जात-पात व संप्रदायवाद से उपर उठ कर लोगों ने वोट किया़
देश में हताशा का जो माहौल बना हुआ था, दूर हुआ़ श्री दास ने महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नैतिक रूप से पतन व भ्रष्टाचार में डूबी है़ स्वार्थी लोगों का गठबंधन है़ इ
समें ना तो कोई नेता है, ना ही कोई नीति है़ वहीं मोदी के नेतृत्व में भारत की पहचान बनी है, देश मजबूत हुआ है़ 110 करोड़ लोगों के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री ने चीन जैसे देश को मजबूर किया और आतंकवादी मौलाना मसूद अजहर को अंतराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करना पड़ा़ मौके पर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव भी मौजूद थे़
बदले की भावना से कार्रवाई करने के लिए जनादेश नहीं मिला : एक सवाल के जवाब पर कि हेमंत साेरेन व उनके परिवार ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन किया है, तो सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती, मुख्यमंत्री ने कहा : बदले की भावना से काम करने के लिए जनादेश नहीं मिला है़ कानून के मुताबिक काम होगा़
यह पूछने पर कि देवाशीष गुप्ता कमेटी की रिपोर्ट तो आ गयी है, इसपर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है़ श्री दास ने कहा कि देवाशीष कमेटी केवल एक आदमी के लिए नहीं बनी थी़ पूरे राज्य में सीएनटी-एसपीटी के उल्लंघन का मामला इस कमेटी को देखना था़ कानून के तहत कार्रवाई होगी़ उन्होंने कहा कि सीएनटी-एसपीटी का राग अलापने वालों ने आदिवासी-मूलवासी का सबसे ज्यादा शोषण किया़
नेमरा (गोला) का रहने वाला सोरेन परिवार बताये कि रांची, धनबाद, बोकारो, दुमका, साहेबगंज में जमीन कैसे खरीद ली़ सीएनटी-एसपीटी के किस प्रावधान के तहत जमीन खरीदी़ इस परिवार ने एक दिन में 16 रजिस्ट्री करने का रिकॉर्ड बनाया़ श्री दास ने कहा कि मैं चुनौती देता हूं, 1995 से विधायक हूं, जमशेदपुर में मेरे बाप-दादा की खरीदी हुई जमीन के आलावा कहीं कोई कानून का उल्लंघन कर जमीन खरीदी हो़
विपक्ष में लुटेरों का डरपोक गठबंधन बना है, हताश व निराश हैं
महागठबंधन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ये लोग 50-60 वर्षों तक देश को लुटते रहे़ कांग्रेस-झामुमो ने मिल कर इस राज्य को लूटा है़ सांसद रिश्वतकांड हो या फिर निर्दलीय मधु कोड़ा को मुख्यमंत्री बना कर चार हजार करोड़ रुपये की लूट की है़ इन दोनों दलों ने किया है़ आज प्रधानमंत्री को गाली देते है़ं ये हताश व निराश है़ं इनका कोई एजेंडा नहीं है़ इनका एक ही नारा है, मोदी हटाओ़ ये जानते हैं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने, तो कांग्रेस के लोग तिहाड़ में होंगे़ यह डरपोक गठबंधन है़ ये नकारा लोग है़ं 2014 में ही देश की जनता ने इनको नकार दिया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें