31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची में आज भव्य आतिशबाजी के साथ जलेगा 65 फीट लंबा रावण, पहली बार 1948 में हुआ था रावण दहन

रांची : पंजाबी-हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी द्वारा मोरहाबादी मैदान में आयोजित किये जानेवाले रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कलाकार रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले भी बन कर तैयार हैं. दशहरा कमेटी के चेयरमैन मुकुल तनेजा, सचिव रणदीप आनंद के अनुसार रावण दहन कार्यक्रम के आयोजन में दस लाख रुपये लगे […]

रांची : पंजाबी-हिंदू बिरादरी दशहरा कमेटी द्वारा मोरहाबादी मैदान में आयोजित किये जानेवाले रावण दहन कार्यक्रम की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. कलाकार रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले भी बन कर तैयार हैं.

दशहरा कमेटी के चेयरमैन मुकुल तनेजा, सचिव रणदीप आनंद के अनुसार रावण दहन कार्यक्रम के आयोजन में दस लाख रुपये लगे है. रावण के पुतले की लंबाई 65 फीट, कुंभकर्ण का पुतला 60 फीट अौर मेघनाथ का पुतला 55 फीट है. जबकि सोने की लंका का जो प्रारूप बना है, वह 25 गुणा 25 फीट का है. सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अलग स्टेज का निर्माण किया गया है.

आतिशबाजी भी भव्य की जायेगी. उन्होंने कहा कि लोग आकाशीय अौर जमीनी आतिशबाजी देख दंग रह जायेंगे. वाजिद अली का लेजर साउंड सिस्टम भी आकर्षण का केंद्र होगा. इस बार कार्यक्रम के दौरान कमेटी के पदाधिकारियों के पोस्टर नहीं लगे है, बल्कि बेटी बचाअो, बेटी पढ़ाअो… आयुष्मान भारत अौर स्वच्छ भारत से संबंधित पोस्टर लगे हैं, ताकि लोगों में अच्छा संदेश जाये.

सुरक्षा और बचाव के हैं पुख्ता इंतजाम

कार्यक्रम व्यवस्थित ढंग से हो सके इसके लिए मैदान के चारों ओर आठ सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. 50 लाइट भी लगी हैं. 15 केवीए का जेनरेटर दिया गया है. गुरुसिंह सभा द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गयी है. आपात स्थिति से निबटने के लिए एंबुलेंस भी उपलब्ध है.

1948 में पहली बार हुआ था रावण दहन

रांची : रांची में पहली बार वर्ष 1948 में रावण दहन हुआ था. उस समय रांची कॉलेज, मेन रोड स्थित डाकघर के सामने कुछ उत्साही लोगों ने अपने हाथों से 12 फीट के रावण का निर्माण कर उसका दहन किया था. पंजाबी-हिंदू बिरादरी के लोगों ने बताया कि 1950 से 1955 तक रावण के पुतलों का निर्माण खिजुरिया तालाब के पास रिफ्युजी कैंप में होने लगा.

फिर पुतला दहन बारी पार्क में भी हुआ. पंजाबी हिंदू बिरादरी के किशोरी लाल खन्ना, लाला देशराज, कश्मीरी लाल मल्होत्रा, एनआर धीमान, ईश्वर दास आजमानी, देश राज भाटियाजैसे लोगों ने इस मुहिम को आगे बढ़ाया. बाद में मोरहाबादी मैदान में रावण दहन आयोजित होने लगा.

रांची : रावण दहन समिति हुंडरू (एयरपोर्ट के समीप) द्वारा आज को विजयादशमी पर रावण दहन किया जायेगा. यहां 55 फीट के रावण और 50 फीट के कुंभकर्ण का पुतला जलेगा. साथ ही आतिशबाजी भी होगी. वहीं, बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी होगी. पुतलों का निर्माण टाटीसिलवे निवासी मुर्तिकार कमल मंडल कर रहे हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस नेता विनय सिंहा दीपू, पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव पुतला दहन करेंगे. इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजय कुमार, संरक्षक लक्ष्मण साहू, लखन गोप, महावीर साहू, धर्मदेव साहू, मदन गोप, सुरेश साहू सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें