36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : शिक्षिका ने विधायक व प्राचार्य सहित पांच पर लगाये प्रताड़ना व शोषण के आरोप

पीड़िता ने राज्य महिला आयोग से की शिकायत आयोग ने पीड़िता को सुरक्षा देने के लिए पलामू एसपी को लिखा पत्र रांची : एक विधायक और प्राचार्य सहित पांच लोगों पर शिक्षिका ने प्रताड़ना, शोषण करने और चरित्र हनन का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़िता ने राज्य महिला आयोग से शिकायत की है. […]

पीड़िता ने राज्य महिला आयोग से की शिकायत
आयोग ने पीड़िता को सुरक्षा देने के लिए पलामू एसपी को लिखा पत्र
रांची : एक विधायक और प्राचार्य सहित पांच लोगों पर शिक्षिका ने प्रताड़ना, शोषण करने और चरित्र हनन का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़िता ने राज्य महिला आयोग से शिकायत की है.
कहा है कि गलत इरादे से हुसैनाबाद के विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता, हुसैनाबाद मध्य विद्यालय के तत्कालीन प्रधानाध्यापक रामेश्वर मेहता, सहायक शिक्षक राजेश गुप्ता, जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के लिपिक महेंद्र सिंह और शिक्षक नेता अरविंद सिंह लगातार प्रताड़ित करने के साथ ही चरित्र हनन का प्रयास करते रहे. हालांकि शिकायत में विधायक की डायरेक्ट तौर पर संलिप्तता की बात नहीं कही गयी है. पीड़िता का कहना है कि प्रधानाध्यापक रामेश्वर मेहता शुरू से ही मुझ पर गलत नजर रखते हैं. यौन शोषण के लिए दबाव देते हैं.
मुझ पर विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता से अकेले मिलने का दबाव बनाते हैं. यह सब विधायक के इशारे पर किया जा रहा है. मैंने उनकी बात नहीं मानी, तो मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया. इससे मेरी शादी पर भी संकट आ गयी है. आत्मसम्मान पर चोट के कारण मैं अवसाद ग्रस्त हाे गयी हूं. इधर, आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण ने युवती की सुरक्षा के लिए पलामू एसपी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही मामले को लेकर आरोपियों को हाजिर होने को कहा जायेगा़
आरोप बेबुनियाद, मैंने कभी महिला से बात तक नहीं की : विधायक : विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि उन पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. आरोप लगानेवाली महिला का मैंने चेहरा तक नहीं देखा, कभी उससे बात तक नहीं की. वैसे यह महिला हुसैनाबाद मध्य विद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर थी. कभी स्कूल नहीं आती थी. प्रधानाध्यापक ने शिकायत की, तो मैंने विभाग को कार्रवाई के लिए लिखा.
उसी आलोक में पदाधिकारियों ने उसका पदस्थापन पोखरा स्कूल में कर दिया. इसके बाद शिक्षक संघ के लोगों ने डीइओ पर मनमानी का आरोप लगाया. मुख्य सचिव ने भी मामले की जांच के लिए लिखा है. अगर ऐसे आरोप लगेगा, तो कोई विधायक काम ही नहीं कर पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें