36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : सरयू राय मामले पर अब छह को होगा फैसला, जानिए क्या है नाराजगी की वजह

रांची : झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय मामले पर अब छह मार्च को हो सकता है फैसला. पार्टी नेतृत्व ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय से कहा है कि वह इस मामले काे सुलझायें. इस संबंध में सरयू राय ने प्रभात खबर से कहा : संगठन महामंत्री रामलाल जी से उनकी बात […]

रांची : झारखंड के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय मामले पर अब छह मार्च को हो सकता है फैसला. पार्टी नेतृत्व ने भाजपा के प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय से कहा है कि वह इस मामले काे सुलझायें. इस संबंध में सरयू राय ने प्रभात खबर से कहा : संगठन महामंत्री रामलाल जी से उनकी बात हुई थी.
उन्होंने इस मुद्दे पर बातचीत के लिए भाजपा के प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय को अधिकृत किया है. श्री राय ने कहा कि उन्होंने मंगल पांडेय से भी बात की है. उनकी भी व्यस्तता है. प्रधानमंत्री का कार्यक्रम भी है. छह मार्च को इस मुद्दे पर मंगल पांडेय से उनकी विस्तृत बातचीत होगी.
वहीं, दूसरी ओर चर्चा थी कि श्री राय शुक्रवार यानी एक मार्च काे राज्यपाल से मिल कर इस्तीफा साैंप देंगे. इसके लिए उन्हाेंने राज्यपाल से मिलने का समय भी मांगा. जानकारी के मुताबिक श्री राय शुक्रवार काे दिन के 12 बजे राज्यपाल से मिलेंगे, पर इस्तीफा नहीं देंगे. श्री राय राज्य सरकार के कामकाज से नाराज है़
कई मुद्दों पर वह मुख्यमंत्री रघुवर दास से कार्रवाई की मांग कर रहे थे़ अपनी नाराजगी को लेकर श्री राय ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को पत्र भेज कर 28 फरवरी तक कार्रवाई की मांग भी की थी.
राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिख कर श्री राय ने कहा था कि वह कई बार अपनी बातों को पार्टी फोरम सहित मुख्यमंत्री के समक्ष रख चुके है़, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई है़
इन वजहाें से सरकार में रहने में शर्मींदगी महसूस हाे रही है. 28 फरवरी तक राष्ट्रीय नेतृत्व ने हस्तक्षेप कर मामले का समाधान नहीं किया, तो उनके लिए सरकार में रहना मुश्किल होगा़ सूचना यह भी थी कि श्री राय शुक्रवार को ही विभागीय सचिव को पत्र लिख कर सरकारी बंगला व सुविधा वापस लेने को कहेंगे़
संसदीय कार्य मंत्री का प्रभार पहले ही छोड़ चुके हैं
श्री राय रघुवर दास सरकार मेें संसदीय कार्य व खाद्य आपूर्ति मंत्री बनाये गये थे़ श्री राय संसदीय कार्य मंत्री का पद पहले ही छोड़ चुके है़ं पिछले कई वर्षों से विधानसभा की कार्यवाही व्यवस्थित तरीके से नहीं चलने पर उन्होंने नैतिक जवाबदेही लेते हुए यह पद छोड़ा था़
रामलाल पहुंचे थे पर, नहीं बनी बात
भाजपा के केंद्रीय नेता व राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल श्री राय से बात करने रांची पहुंचे थे़ रामलाल ने कहा था कि संगठन के स्तर पर इस मामले में बातचीत कर रास्ता निकाला जायेगा़ रामलाल ने इसके लिए लोकसभा प्रभारी मंगल पांडेय को अधिकृत किया था़ केंद्रीय नेतृत्व की पहल के बाद भी बात नहीं बनी और श्री राय की नाराजगी नहीं दूर हुई़ इसके बाद उन्होंने इस्तीफा देने का मन बना लिया है़
क्या है नाराजगी की वजह
मंत्री सरयू राय महाधिवक्ता पर कार्रवाई की मांग कर रहे है़ं उन्होंने महाधिवक्ता पर कई मामलाें में सरकार का पक्ष सही तरीके से नहीं रखने का आरोप लगाया था़
इसके बाद बार काउंसिल में श्री राय के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया था़ मंत्री निंदा प्रस्ताव से नाराज है़ं उनका कहना था कि महाधिवक्ता को मंत्रिपरिषद नियुक्त करती है़
ऐसे में महाधिवक्ता उस मीटिंग में शामिल होकर मंत्री के खिलाफ निंदा प्रस्ताव कैसे पास कर सकते हैं. वह जमशेदपुर पुलिस के कामकाज से नाराज हैं आैर पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है़ं
खान विभाग के कामकाज पर भी सवाल उठाये है़ं अफसरों पर कार्रवाई की मांग की है़ वह कैबिनेट की बैठक में नहीं जा रहे थे, विभाग भी जाना छोड़ दिया था. विभागीय कामकाज अपने आवास से ही निबटा रहे थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें