32.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

रांची : सरयू राय प्रकरण पर बोले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीएम से मिलूंगा, बात होगी, रास्ता निकलेगा

रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के समक्ष इस्तीफे की पेशकश पर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने अपना स्टैंड रखा है़प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा है कि मुझे सूचना मिली है कि मंत्री श्री राय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिल कर अपनी बात रखी है़ किसी को कोई […]

रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के समक्ष इस्तीफे की पेशकश पर पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने अपना स्टैंड रखा है़प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा है कि मुझे सूचना मिली है कि मंत्री श्री राय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिल कर अपनी बात रखी है़ किसी को कोई शिकायत है, तो वह कहीं भी सक्षम जगह अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र है़ इसमें कोई गलत नहीं है़ श्री गिलुवा ने कहा कि वह इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री रघुवर दास से बात करेंगे़ संगठन की ओर से पहल कर रास्ता निकालने की कोशिश होगी़ मुझे उम्मीद है : कोई न कोई रास्ता जरूर निकलेगा़
सरयू राय की तकलीफ दूर करेंगे :
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री श्री राय कह रहे हैं कि उनकी बातें नहीं सुनी जाती हैं, तो इस मामले को देखा जायेगा़ कोई तकलीफ है, तो उसे दूर किया जायेगा.
यह पूछे जाने पर कि मंत्री ने पत्र में यह भी लिखा है कि राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व को इस मामले में पहल करने का समय नहीं मिला और वह कोई असमंजस की स्थिति पैदा नहीं करना चाहते है़ं, इसलिए पद छोड़ना ही बेहतर होगा़, प्रदेश अध्यक्ष श्री गिलुवा ने कहा : ऐसी बात नहीं है़ मैंने पत्र नहीं देखा है़ पिछली बार प्रदेश के स्तर पर पहल हुई थी़ मंत्री श्री राय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपनी शिकायत पहुंचायी है, तो मामला देखा ही जायेगा़ पार्टी के नेता, कार्यकर्ता कोई भी हो, उनकी बात सुनी ही जाती है़ स्टेट में बात नहीं बन रही है, तो आगे जाया जा सकता है़
यह पूछे जाने पर कि राष्ट्रीय अध्यक्ष को मंत्री द्वारा भेजा गया पत्र सार्वजनिक है, ऐसे में पार्टी किस रूप में देखती है़, प्रदेश अध्यक्ष श्री गिलुवा ने कहा कि इसमें कोई विशेष बात नहीं है़ उन्होंने केंद्रीय कार्यालय में पत्र दिया होगा़ पत्र वहां से तो बाहर नहीं आया होगा़ मंत्री श्री राय पहले भी अपनी पीड़ा से अखबारों और मीडिया को अवगत कराते रहे है़ं संगठन अपने स्तर से इस मुद्दे को सुलझाने का प्रयास करेगा़ कहीं कोई परेशानी नहीं रहेगी़
सरकार गाैर कर रही है
प्रभात खबर से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष श्री गिलुवा ने कहा कि पिछले दिनों सरयू राय ने मुझसे मुलाकात कर अपनी बातें रखी थी़ उनकी नाराजगी के कारणाें को लेकर हमने भी मुख्यमंत्री से बात की थी़ मुख्यमंत्री ने तब कहा था कि उनके सुझावों पर सरकार गौर कर रही है़ कई मामले में सरकार के स्तर पर कार्रवाई भी हुई़ मुख्यमंत्री ने कहा कि वह मामले को देख लेंगे़
You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें