31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रथयात्रा आज : प्रभु जगन्नाथ आज जायेंगे मौसीबाड़ी

विग्रहों के नेत्रदान के बाद दर्शन सर्वसुलभ रातू : एक पखवारा गर्भगृह में रहने के बाद शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम के विग्रह का नेत्रदान किया गया. पुरोहित कामदेव नाथ मिश्रा, पुजारी करुणा मिश्रा, मूर्तिकार संतोष सूत्रधार ने अनुष्ठान संपन्न कराया. इसके बाद आम लोगों के लिए भगवान का दर्शन सुलभ […]

विग्रहों के नेत्रदान के बाद दर्शन सर्वसुलभ
रातू : एक पखवारा गर्भगृह में रहने के बाद शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलराम के विग्रह का नेत्रदान किया गया. पुरोहित कामदेव नाथ मिश्रा, पुजारी करुणा मिश्रा, मूर्तिकार संतोष सूत्रधार ने अनुष्ठान संपन्न कराया.
इसके बाद आम लोगों के लिए भगवान का दर्शन सुलभ हो गया. शाम में विग्रहों की आरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया. शनिवार सुबह छह बजे पुजारी द्वारा पूजा-अर्चना के उपरांत मंदिर का पट आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. शाम चार बजे विग्रहों को रथारूढ़ कर रथयात्रा निकाली जायेगी.
रथयात्रा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. नौ पहिया वाले 24 फीट ऊंचे रथ को रंग रोगन कर तैयार किया गया है. वहीं मेला में बिजली चालित झूला, मौत का कुआं, सर्कस, बच्चों के लिए झूला, मिठाई, सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें लगायी गयी है. मेला को लेकर प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी सहित सशस्त्र बल व महिला बल की तैनाती की गयी है. मेला परिसर की निगरानी के लिए वाच टावर बनाया गया है. यहां सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं व वोलेंटियर की तैनाती की गयी है.
बेड़ो. ईटाचिल्द्री व चनकोपी गांव स्थित जगन्नाथ मंदिर में विग्रहों का नेत्रदान किया गया. आरती व भोग लगाने के बाद भगवान का दर्शन सर्वसुलभ हो गया. शनिवार को रथयात्रा निकाली जायेगी. इसी के साथ नौ दिनी रथ मेला शुरू हो जायेगा. मेला में आयोजन समिति द्वारा सहायता शिविर लगाया जायेगा.
इटकी. इटकी में 14 जुलाई को रथयात्रा निकाली जायेगी व मेला लगेगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार की शाम भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा व भाई बलराम सहित अन्य विग्रहों व प्रतिमाओं का नेत्रदान किया गया. अनुष्ठान पंडित सुंदर श्याम तिवारी के नेतृत्व में मंदिर के प्रबंधक लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव द्वारा किया गया.
इससे पूर्व विग्रहों व प्रतिमाओं का श्रृंगार किया गया. नेत्रदान कार्यक्रम में लाल बद्री नाथ शाहदेव, लाल गौरव, लाल अश्विनी, लाल मिट्ठू, कृष्णा राम तिवारी, अजीत केसरी, कंचित शाही, अमित महतो, जगमोहन महतो, दिवाकर साही, पंचम महतो सहित अन्य शामिल थे. मेला में विधि व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन द्वारा तीन दंडाधिकारियों सहित पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें