27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : सत्ता, सियासत और सिस्टम से आंख मिला कर बात करेगा गांव : सुदेश महतो

दूसरे चरण की यात्रा पूरी, आम लोगों की आवाज बन रही है यात्रा यात्रा का मकसद झारखंडी विचारधारा को स्थापित करना है यात्रा के क्रम में जिन विषयों को उठाया जा रहा है, उससे लोगों में बढ़ रहा है विश्वास रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा कि […]

दूसरे चरण की यात्रा पूरी, आम लोगों की आवाज बन रही है यात्रा

यात्रा का मकसद झारखंडी विचारधारा को स्थापित करना है

यात्रा के क्रम में जिन विषयों को उठाया जा रहा है, उससे लोगों में बढ़ रहा है विश्वास

रांची : आजसू पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने कहा कि गांव और आम-अवाम अब चुप नहीं बैठेगा़ सत्ता, सियासत और सिस्टम से गांव के लोग भी आंखें मिला कर हक और अधिकार पर बात करेंगे.

स्वराज स्वाभिमान यात्रा आम लोगों के बीच आवाज बनकर उभरने लगी है़ श्री महतो ने ये बातें स्वराज स्वाभिमान यात्रा का दूसरा चरण पूरा करने के बाद कही़ उन्होंने कहा कि यह यात्रा आम लोगाें की आवाज बन कर उभर रही है़ यात्रा के माध्यम से जिन विषयों को उठाया जा रहा है वह लोगों में विश्वास बढ़ा रहा है़ लोग बोलने का साहस जुटाने लगे है़ं यही वजह है कि इसके मायने निकाले जाने लगे है़ं

श्री महतो ने कहा कि झारखंड के पंचायत प्रतिनिधियों, मानदेय पर वर्षों से खट रहे संविदा कर्मी, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, स्वयं सहायता समूह, गांव–कस्बे के खिलाड़ी, युवा, स्कूली बच्चे, जमीन से जुड़े स्थानीय कलाकार, बुद्धिजीवी, गांव के प्रतिष्ठत परिवार इन तमाम वर्ग के पास विचार है़ं

राज्य को सही दिशा में ले जाने की सोच है, लेकिन कभी उन्हें सुना नहीं गया़ सुना भी गया तो शासन, राजनीति, वोट के हिसाब से उनकी बातें सामने आयी़ यात्रा के दौरान इन वर्गाें के साथ उनकी बातचीत का सिलसिला जारी है़ यह झारखंड में बदलाव का सकारात्मक वातावरण बनायेगा़ श्री महतो ने कहा कि बड़ी तादाद में आम लोगों की भागीदारी इस बात के संकेत हैं कि गोलबंदी का दायरा बढ़ने लगा है़

लोग चाहते हैं कि गांव, पंचायत के फैसले और समस्याओं पर सरकार और उसके तंत्र के अलावा वोट लेकर चुनाव जीतने वालों से खुल कर बातें की जा सके़ वे पूछना भी चाहते हैं कि क्या उनके हिस्से में सिर्फ वोट देने का अधिकार है, लेकिन सरकारी तंत्र और राजनीति ने प्रत्यक्ष– परोक्ष तौर पर दूरियां और हैसियत की लकीर इस तरीके से खींच रखी है कि आम आदमी उसे लांघने की हिमाकत नहीं करता़ उन्होंने कहा कि इस यात्रा का मकसद लोगों की ताकत बनना और झारखंडी विचारधारा को स्थापित करना है़

10 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं सुदेश

श्री महतो ने दो अक्तूबर से स्वराज स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत की थी. अब तक वह दस विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर चुके है़ं पहले चरण में उत्तरी छोटानागपुर के पांच विधानसभा पहुंचे़ 27 अक्तूबर को उन्होंने दूसरे चरण की यात्रा की शुरुआत की थी जो दो नवंबर को पूरी हुई़ दूसरे चरण में वे खरसावां, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, सरायकेला, ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 134 गांवों से गुजरे और 92 किलोमीटर की पदयात्रा की़ इस दौरान 56 जगहों पर सभा और चौपाल में साझा संवाद किया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें