36.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची : मिशन 2019 नहीं हुआ है पूरा, विस में जीतनी है दो तिहाई से ज्यादा सीटें

लोकसभा चुनाव के लिए नेताओं-कार्यकर्ताओं का अभिनंदन, बोले सीएम रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि अभी मिशन 2019 पूरा नहीं हुआ है़ अब हमें विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटना है़ हमें राज्य में सुशासन एवं विकास के लिए फिर दो तिहाई बहुमत के साथ अाना है़ विधानसभा में 60 से भी […]

लोकसभा चुनाव के लिए नेताओं-कार्यकर्ताओं का अभिनंदन, बोले सीएम
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि अभी मिशन 2019 पूरा नहीं हुआ है़ अब हमें विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटना है़ हमें राज्य में सुशासन एवं विकास के लिए फिर दो तिहाई बहुमत के साथ अाना है़ विधानसभा में 60 से भी ज्यादा सीटें जीतनी है़ राज्य की जनता डबल इंजन की सरकार के फायदे को समझ चुकी है़ अब देश व राज्य में वशंवाद की राजनीति नहीं चलेगी़ राष्ट्रवाद व विकासवाद की राजनीति चलेगी़
मुख्यमंत्री श्री दास बुधवार को अपने आवास पर लोकसभा चुनाव में मिली जीत को लेकर कार्यकर्ताओं के अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे़ समारोह में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्य सरकार के मंत्री, नवनिर्वाचित सांसद, राज्यसभा सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, विधानसभावार कोर कमेटी के सदस्य व मंडल अध्यक्ष शामिल हुए़
पूरा विश्व आज भारत की ओर देख रहा है़
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की जनता के बीच हमें सरकार के कल्याणकारी कार्यक्रमों के साथ जाने की जरूरत है़ जनता को भाजपा पर पूरा भरोसा है़
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में देश और प्रदेश की जनता ने वंशवाद, परिवारवाद, तुष्टिकरण की राजनीति को समाप्त करते हुए विकास और राष्ट्रवाद पर मतदान किया़ नरेंद्र मोदी देश के करिश्माई नेता है़ उनका की असर है कि अमेठी व दुमका में वंशवाद की राजनीति खत्म हुई. पूरा विश्व आज भारत की ओर देख रहा है़
हमारे पास परिश्रमी और दूरदृष्टि रखनेवाला कुशल नेतृत्व है़ करोड़ों समर्पित कार्यकर्ताओं की फौज है, जिसके कारण आज बड़ी सफलता मिली है़ कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया है़ मौके पर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, संगठन मंत्री धर्मपाल, दीपक प्रकाश व नवीन जायसवाल ने विचार रखे़
गरीबों को एक और सिलिंडर देगी राज्य सरकार
मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि सरकार गैस सिलिंडर कि रिफिलिंग में आ रही परेशानियों के मद्देनजर गरीबों को एक और सिलिंडर उपलब्ध कराने हेतु गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है़ मालूम हो कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के तहत रांची समेत पूरे झारखंड में अब तक लगभग 28 लाख लाभुकों को कनेक्शन मिल चुका है.
इंडेन के अधिकारियों के अनुसार 14 लाख लाभुकों को और कनेक्शन देना बाकी है. योजना को गति देने के लिए नियमों में बदलाव भी किये गये हैं. पहले एसइसीसी डाटा के आधार पर कनेक्शन मिल रहा था. इसके बाद जाति प्रमाण पत्र के तहत बीसी-1, एसटी और एससी के गरीब लाभुकों को जोड़ा गया. अब राशन कार्ड के आधार पर गरीब परिवारों को इसका लाभ दिया जा रहा है. इस योजना की शुरुआत झारखंड में 26 अक्तूबर, 2016 को हुई थी.
20 से 25 जून के बीच किसानों को मिलेगी पहली किस्त
श्री दास ने कहा कि मुख्यमंत्री आशीर्वाद योजना के तहत राज्य के किसानों को पहली किस्त की राशि 20 से 25 जून तक उनके खाते में आ जायेगी. राज्य के 51 लाख किसानों को सम्मान राशि इसके बाद अक्तूबर माह में दो किस्तों में सीधे खाते में भेजी जायेगी़ अब किसान खाद बीज के लिए महाजन और साहूकारों पर आश्रित नहीं रहेंगे़
विधानसभा कोर कमेटी बनायेगी रोड मैप
श्री दास ने कहा कि पार्टी की योजना के अनुसार कार्यकर्ताओं के पहचान पत्र वितरण का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है़ जिसमें प्रथम चरण में 39 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के बीच यह वितरित होगा़ उन्होंने विधानसभा वार बनी कोर कमेटी को जल्द से जल्द बैठक करने का निर्देश दिया़ कहा कि कोर कमेटी तीन महीने का रोड मैप तैयार करे़
इन नेताओं ने समारोह में लिया हिस्सा
कार्यक्रम में मंत्री सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, रामचंद्र चंद्रवंशी, लुईस मरांडी, राज पलिवार, नीरा यादव, अमर बाउरी, सांसद संजय सेठ, सांसद पीएन सिंह, सुनील सोरेन, सुनील सिंह, निशिकांत दुबे, अन्नपूर्णा देवी, विद्युतवरण महतो, बीडी राम, सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, महेश पोद्दार, प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, हेमलाल मुर्मू, सत्येंद्र तिवारी, महामंत्री अनंत ओझा, मंत्री सुबोध गुड्डू सहित मंच-मोर्चा के अध्यक्ष व मंडल अध्यक्ष शामिल हुए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें